Valentine Day Special: अपॉजिट नेचर वाले पार्टनर से है प्यार? ऐसे करें बॉन्डिंग को मजबूत
हालात तब ज्यादा बिगड़ते हैं जब आपके नेचर से पार्टनर का नेचर बिल्कुल उलट हो. क्या आपका पार्टनर भी अपॉजिट नेचर वाला है? कहीं आप भी तो इस तरह की सिचुएशन को फेस नहीं कर रहे हैं. ऐसे रिलेशनशिप में इस तरह बढ़ाएं बॉन्डिंग...
Valentine Day 2023: प्यार ही नहीं तकरार भी कपल के बीच बॉन्डिंग को मजबूत बनाने का काम करती है. कभी-कभी ऐसे दो लोग रिलेशनशिप (Relationship Tips) में आ जाते हैं जो अपॉजिट नेचर वाले होते हैं. दोनों का व्यवहार अलग होने के चलते चीजें बिगड़ने के ज्यादा आसार बने रहते हैं. खाने से लेकर घूमने हर चीज में राय अलग होना कई प्रॉब्लम्स क्रिएट कर सकता है. रिलेशन के नए होने पर एक म्यूचल अंडरस्टेंडिंग बनी रहती है पर समय हो जाने पर कई चीजें सामने आने लगती हैं.
हालात तब ज्यादा बिगड़ते हैं जब आपके नेचर से पार्टनर का नेचर बिल्कुल उलट हो. क्या आपका पार्टनर भी अपॉजिट नेचर वाला है? कहीं आप भी तो इस तरह की सिचुएशन को फेस नहीं कर रहे हैं. ऐसे रिलेशनशिप में इस तरह बढ़ाएं बॉन्डिंग…
अंडरस्टैंडिंग बनें
हो सकता है कि हर मामले पर आप दोनों की राय या नजरिया पूरा अलग हो. पर जरूरी नहीं है कि आप जो सोच रहे हैं वही सही हो. पार्टनर को हर मोड़ पर नीचा दिखाने के बजाय एक बार उसे समझने की कोशिश करें. ऐसा करने से रिलेशनशिप में पॉजिटिविटी आएगी और चीजें बदलने लगेंगी.
बात रखने का तरीका
कभी-कभी ऐसी सिचुएशन बन जाती है कि पार्टनर के बीच छोटे से मुद्दे को लेकर भी झगड़े हो जाते हैं. अपॉजिट नेचर वालों में ऐसा ज्यादा होता है. कपल के बीच बहस बढ़ने लगे तो इसे खत्म करना आसान नहीं होता. ऐसे हालात में अपनी बात को शांत तरीके से रखने की कोशिश करें. पत्नी या पति की बात भी सुनें.
जरूर लें सलाह
स्ट्रांग रिलेशनशिप में प्यार, विश्वास के अलावा एक-दूसरे से आत्म सम्मान का ख्याल रखना भी जरूरी है. किसी भी चीज पर आप दोनों का नजरिया भले ही अलग हो पर हर मैटर में पार्टनर की सलाह जरूर लें. ये छोटा सा तरीका आपकी बॉन्डिंग को चुटकियों में बढ़ाएगा.