अब Whatsapp से चुनिए अपना फैशन और स्टाइल! जानिए वर्चुअल रियलिटी की ये खासियत

अब Whatsapp से चुनिए अपना फैशन और स्टाइल! जानिए वर्चुअल रियलिटी की ये खासियत

आज हमारी जिंदगी का हर पहलू वर्चुअल रियलिटी से जुड़ गई है और उसका एक हिस्सा फैशन भी है. बहुत सारे बड़े-बड़े डिजाइनर और ब्रांड्स भी अपने एनएफटी और अवतार बना कर यूजर्स को दे रहे हैं.

Metaverse and Fashion: तकनीस के हर क्षेत्र में ट्रेंड्स बदल रहे हैं. इन बदलते आयामों को लोग आसानी से अपना रहे हैं. तकनीक के इस दौर में हमने एक नया शब्द सुना है. इस शब्द का नाम है- मेटावर्स (Metaverse). मेटावर्स ने न सिर्फ दूसरी तकनीकी जगहों पर बल्कि फैशन इंडस्ट्री में में भी कदम रख दिया है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है हमारे फैशन और स्टाइल में आने वाले दिनों में बेहद बदलाव आने वाला है. कई ऐसे बड़े फैशन ब्रांड हैं, जो मेटावर्स की तरफ अपना रुख कर रही हैं.

वर्चुअल रियलिटी में फैशन

हम जब भी किसी मॉल्स में जाते हैं तो सबसे पहले हम खरीददारी से पहले ट्रायल रुम में आउटफिट या फैशन से जुड़ी दूसरी चीजों को पहनकर चेक करते हैं. पहनने के बाद जब हम शीशे को देखते हैं, जो चीज हमें पसंद आती हैं तो उसे खरीद लेते हैं. हम में से सभी लोग इस ट्रिक को फॉलो करते हैं. लेकिन अगर हम आपको कहें कि आप वर्चुअल रिएलिटी के जरिए आउटफिट पहनकर चेक कर सकते हैं, तो ये सुनकर शायद आप भी चौंक जाएं.

लेकिन आपको बता दें कि ऐसा हो चुका है. बड़े-बड़े फैशन ब्रांड इसको फॉलो कर रहे हैं. उदाहरण के लिए भारत में ही जब आप आंखों के लिए कॉन्टैक्ट लेंस या सनग्लासेज लेते हैं, तो कंपनी की वेबसाइट पर आप कैमके जरिए देख सकते हैं कि आपको कौन सा लेंस या ग्लासेज अच्छे लगते हैं. बस यही है वर्चुअल फैशन. आपके फेसबुक या व्हच्सएप पर भी Avatars स्टिकर्स आ गए हैं. यहां आप अपने मनपसंद का . अवतार क्रिएट कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको अपने स्टाइल और फैशन के बारे में भी पता चल जाता है.

मेटावर्स के जरिए लोग ढूंढ रहे हैं फैशन

मेटावर्स और फैशन के कनेक्शन को लेकर बिजनेस स्ट्रेटजी और ग्रोथ कंसल्टेंट दिव्या दीक्षित का कहना है कि मेटावर्स एक बढ़ती हुई इंडस्ट्री की डिजिटल दुनिया है, जो 40 फीसदी तेजी से उन्नति कर रही है. आज हमारी जिंदगी का हर पहलू वर्चुअल रियलिटी से जुड़ गई है और उसका एक हिस्सा फैशन भी है. बहुत सारे बड़े-बड़े डिजाइनर और ब्रांड्स भी अपने एनएफटी और अवतार बना कर यूजर्स को दे रहे हैं.दिव्या दीक्षित का कहना है कि साल 2030 तक इसका टर्नओवर 700 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने की संभावना है.

इसके कारण ज्यादा लोग अब मेटावर्स से अपने फैशन को खोज रहे हैं. अब लोग अपना खुद का स्टाइल समझ रहे हैं. लोग खरीदने से पहले मेटावर्स के सहारा अपनी फैशन की ख्वाशियां अपने अवतार पर लगाकर देख रहे हैं. यही कारण है ब्रांड्स भी इस ओर अब अपना ध्यान दे रहे हैं.