टेनिस की बदौलत Bill Gates को मिला नया प्यार! इस ‘मिस्ट्री वुमन’ को कर रहे डेट
वैलेंटाइन वीक चल रहा है और खबर ये आ रही है कि माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर पर प्यार का खुमार चढ़ गया है. 67 साल के बिल गेट्स एक मिस्ट्री एक नए रिलेशनशिप में हैं.
प्यार का महीना चल रहा है और माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स डेटिंग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल गेट्स पॉल हर्ड के साथ रिलेशनशिप में हैं. बता दें कि 60 साल की पॉल हर्ड के पति ओरेकल के चेयरमैन मार्क हर्ड थे. मार्क हार्ड Hewlett-Packard के वन टाइम बॉस भी रह चुके हैं. साल 2019 में मार्ट हर्ड की मृत्यु हो गई थी. अंग्रेजी मीडिया डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक 67 साल के बिल गेट्स को नया प्यार मिल गया है. लेकिन अभी तक इस कपल ने अपने बच्चों को एक-दूसरे से नहीं मिलवाया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद बिल गेट्स और पॉल हर्ड दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस से मिलने के लिएमेलबर्न से सिडनी भी गए थे.
ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिला प्यार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल गेट्स और पॉल हर्ड को हाल ही में जनवरी महीने के दौरान हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में साथ-साथ देखा गया था. ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेन्स सिंगल के फाइनल मुकाबले में दोनों कपल को एक साथ बैठे देखा गया था. लेकिन इससे पहले भी दोनों को एक तस्वीर खिंचवाते हुए देखा गया है. डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि बिल गेट्स और प़ल हर्ड दोनों ही कई सालों से एक दूसरे के साथ थे. पॉल हर्ड को अक्सर मिस्ट्री वुमन कहा जाता था लेकिन दोनों के करीबी एक दूसरे रोमांस के बारे में जानते थे. टेक एग्जीक्यूटिव रह चुकीं पॉल हर्ड अब एक समाज सेवी और इवेंट प्लानर हैं.
2021 में बिल गेट्स का हुआ तलाक
आपको बता दें कि साल 2021 के अगस्त महीने में बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्नी मेंलिडा फ्रेंच गेट्स का 27 सालों बाद तलाक हो गया था. इन दोनों के तलाक के दो साल बाद बिल गेट्स के रिलेशनशिप की खबर आई है. बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा गेट्स के 3 बच्चे हैं. मार्क हर्ड को भी टेनिस खेलना बेहद पसंद था. बता दें कि साल 205 में पॉल हर्ड ने भी कैलिफॉर्निया में एक टेनिस मैच के दौरान बिल गेट्स के पीछे खड़ा होकर फोटो खिंचवाई थी. माना जा रहा है कि टेनिस के कारण ही दोनों एक दूसरे के करीब आए हैं.बिल गेट्स की नई पार्टनर पॉल हर्ड की दो बेटियां भी हैं.