Color Festivals: भारत ही नहीं दुनिया के इन देशों में भी मनाए जाते हैं रंगों के ये त्योहार
Color Festivals In World: भारत में होली को रंगों के त्योहार के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन रंगों का त्योहार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है.
भारत में होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. ये त्योहार मुख्य रूप से दो दिनों तक मनाया जाता है. पहले दिन होलिका दहन को तौर पर मनाया जाता है और दूसरे दिन रंगों से गोली खेली जाती है. लेकिन रंगों का त्योहार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है. (Photo Credit: Unsplash)
ला टोमाटीना, स्पेन: आपने इंटरनेट पर भी कई जगह इस फेस्टिवल के बारे में पढ़ा होगा, जिसका आयोजन हर साल स्पेन के बुनियोल शहर में आयोजित किया जाता है. इस फेस्टिवल की शुरुआत साल 1945 में हुई थी. इस त्योहार में हजारों लोगों की भीड़ सड़कों पर इकट्ठा होती है एक-दूसरे पर पके हुए टमाटर फेंकने के लिए. (Photo Credit: Unsplash)
द कलर रन, लंदन: इंग्लैंड की राजधानी लंदन में भी रंगों का त्योहार मनाया जाता है. इस फेस्टिवल का नाम है द कलर रन. इस फेस्टिवल में प्रतिभागियों को सफेद शर्ट पहन कर पांच किलोमीटर की सड़क पर दौड़ना पड़ता है. हर किलोमीटर पूरा होने पर प्रतिभागियों पर सूखे रंग फेके जाते हैं और पानी वाले रंग स्प्रे भी किए जाते हैं. (Photo Credit: Unsplash)
हनामी, जापान: बसंत के मौसम में लगभग पूरा जापान खूबसूरत गुलाबी रंग के चेरी ब्लॉसम फूलों से ढक जाता है. इन खूबसूरत फूलों और प्राकृतिक खूबसूरती का जश्न मनाना के लिए हनामी, जिसे चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल के नाम से भी जाना जाता है का आयोजन किया जाता है. कई बार हवा चलने पर अपने आप ही चेरी ब्लॉसम के फूल इन पेड़ों के नीचे बैठे लोगों पर गिरने लगते हैं, जो एक बहुत ही सुखद अनुभूति है. (Photo Credit: Unsplash)