Tu Jhoothi Main Makkar: देखिए रणबीर-श्रद्धा स्टारर इस फिल्म की स्टनिंग शूट लोकेशन्स
रणबीर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म Tu Jhoothi Main Makkar का गाना 'प्यार होता है कई बार' खूब पसंद किया जा रहा है. खैर ये तो इस फिल्म के गाने की बात हुई. लेकिन हम आपको इस फिल्म की शानदार शूट लोकेशन्स के बारे में बताएंगे. (Pic Credit:...
रणबीर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म Tu Jhoothi Main Makkar का गाना 'प्यार होता है कई बार' खूब पसंद किया जा रहा है. खैर ये तो इस फिल्म के गाने की बात हुई. लेकिन हम आपको इस फिल्म की शानदार शूट लोकेशन्स के बारे में बताएंगे. (Pic Credit: Sharddha Kapoor Facebook)
स्पेन: स्पेन हमेशा से ही बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग से लिहाज से पहली पसंद रहा है. फिल्म का गाना 'तेरे मेरे प्यार में' स्पेन की अलग-अलग जगहों पर शूट किया गया है. (Pic Credit: Unsplash)
मॉरीशस: लव रंजन की इस फिल्म में आपको मॉरीशस के खूबसूरत दृश्य भी देखने को मिलेंगे. पिछले साल जून 2022 में ईस्ट अफ्रीकी देश में इस फिल्म को शूट किया गया था. (Pic Credit: Unsplash)
दिल्ली: इस फिल्म की शूटिंग दो साल पहले 2021 में शुरू हुई थी. दिल्ली में इस फिल्म के कई सारे सीन शूट किए गए हैं. जुलाई 2021 में इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के कुछ सीन्स को दिल्ली में शूट किया गया था. (Pic Credit: Unsplash)