भारत की इन जगहों पर डांडिया नाइट की अलग ही रौनक, इस नवरात्रि घूम आए यहां

भारत की इन जगहों पर डांडिया नाइट की अलग ही रौनक, इस नवरात्रि घूम आए यहां

पूरे देश में आज से शारदीय नवरात्रि की धूम जारी है. नौ दिनों तक इस उत्सव को लोग अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं. कई जगहें डांडिया नाइट के लिए फेमस हैं, जहां कहीं गरबा, तो कहीं पूरी रात जश्न में लौग डूबे रहते हैं. इस बार आप भी इन जगहों पर घूम आएं.

नवरात्रि के दौरान भारत में कई जगहों पर डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जाता है. गरबा और गानों पर नाच-गाना त्योहार के जश्न में चार चांद लगा देता है. क्या आप भी इस बार नवरात्रि में डांडिया नाइट्स को एंजॉय करना चाहते हैं, तो आप इन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं.

सूरत: डांडिया या गरबा की बात हो, तो भला गुजराती कल्चर को कैसे भूला जा सकता है. डांडिया की नींव माने जाने वाले गुजरात के सूरत में नवरात्रि की अलग ही धूम देखने को मिलती है. सूरत को डांडिया या गरबा की देन वाले शहर के रूप में भी जाना जाता है.

दिल्ली: अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आप यहां भी डांडिया नाइट्स को एंजॉय कर सकते हैं. दिल्ली में कई ऐसी जगहें हैं, जहां शाम में गरबा या डांडिया शुरू होता है, लेकिन रात में इसे खत्म कर दिया जाता है. दिल्ली में नवरात्रि सेलिब्रेशन का भी अलग ही मजा है.

मुंबई: भागदौड़ वाले इस शहर में भी नवरात्रि सेलिब्रेशन के लिए डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जाता है. रात में घूमने के लिए बढ़िया जगह माने जाने वाले इस शहर में डांडिया नाइट्स का भव्य आयोजन किया जाता है. यहां पर डोम रास गरबा भी होता है.