Nail Care Tips: नेल एक्सटेंशन कराते समय इन बातों का रखें खास खयाल

Nail Care Tips: नेल एक्सटेंशन कराते समय इन बातों का रखें खास खयाल

इस फास्ट पेस लाइफ में मेकअप एक जरुरी पार्ट है. इसी मेकअप का नेल एक्सटेंशन एक हिस्सा है. कई लोग नेल एक्सटेंशन कराते हैं और महिलाएं खासकर नेल एक्सटेंशन आर्ट कराती हैं. नेल एक्सटेंशन में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिसका आपको खास ख्याल रखना पड़ता है.

आजकल के समय में हर कोई अपने आप को हर चीज में परफेक्ट करना चाहता है. चाहे वो प्रोफेशनल लेवल कि बात हो या पर्सनल फ्रंट. हम सब अपना बेस्ट देना चाहते हैं. इस फास्ट पेस लाइफ में मेकअप एक जरूरी पार्ट है और मेकअप का नेल एक्सटेंशन इसी का एक हिस्सा है. खासकर महिलाएं नेल एक्सटेंशन आर्ट कराती हैं और इसमें कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिसका आपको खास ख्याल रखना पड़ता है, जो इसके रखरखाव से जुड़ी हुई है. जैसे अपने नाखूनों को साफ और मॉइस्चराइज रखना. इस ट्रेंड 9 के वीडियो में बताएंगे कि कैसे आप नेल फाइल्स, बफ़र्स और क्यूटिकल ऑयल का इस्तेमाल कर अपने नेल एक्सटेंशन को बेहतर बना सकते हैं-