वीकेंड Hangover उतारने के लिए इन चीजों को खाते हैं लंदन, पैरिस और सिडनी के लोग!

वीकेंड Hangover उतारने के लिए इन चीजों को खाते हैं लंदन, पैरिस और सिडनी के लोग!

हैंगओवर का मतलब ज्यादा डिहाइड्रेशन और ब्लड शुगर में गिरावट से है, जिसके चलते किसी इंसान को थकान, मतली आना और चिड़चिड़ापन जैसा महसूस हो सकता है.

अल्कोहल को ज्यादा पीने के बाद हैंगओवर हो जाता है. लेकिन हैंगओवर को उतारने के लिए अभी तक ऐसी कोई दवा या टैबलेट भी नहीं है. तो ऐसे में ज्यादा हैंगओवर होने पर क्या किया जाना चाहिए? तो कई लोग इसका जवाब कार्बोहाइड्रेट है. वास्तव में हैंगओवर का मतलब ज्यादा डिहाइड्रेशन और ब्लड शुगर में गिरावट से है, जिसके चलते किसी इंसान को थकान, मतली आना और चिड़चिड़ापन जैसा महसूस हो सकता है. बेशक, हैंगओवर से बचने का सबसे अच्छा तरीका शराब से दूर रहना है.

बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे कि दुनियाभर के लोग अपना हैंगओवर कैसे दूर करते हैं. हो सकता है कि ये चीजें आपके लिए भी काम कर जाएं.

पैरिस

पैरिस में ज्यादातर लोग हैंगओवर के अगले शराब पीने से गुरेज करते हैं. लेकिन यहां के लोग ड्रिंक के बेहद शौकीन हैं. यहां लोग वोडका से हुए हैंगओवर को दूर करने के लिए टोमाटो जूस, नमक, काली मिर्च, नींबू और वॉर्सेस्टर सॉस का इस्तेमाल करते हैं.

लंदन

लंदन में हैंगओवर होने पर लोग हॉट चीज पिज्जा खाना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन हर बार ये तरीका काम नहीं करता है. इसके अलावा, यहां के लोग टोस्ट पर सिंपल पनीर की ड्रेसिंग करके भी हैंगओवर को उतारने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा, ये लोग स्पाइसी मस्टर्ड का यूज भी टोस्ट पर करते हैं.

बर्लिन

बर्लिन में लोग किसी भी समय करीवर्स्ट को खाना पसंद करते हैं. लेकिन ये उनका हैंगओवर उतराने का परफेक्ट तरीका भी है. इसे क्लासिक जर्मन स्नैक माना जाता है. एक करीवर्स्ट में फ्राई किया गया पॉर्क सॉसेज होता है, जिसे करी केचप में मिलाकर खाया जाता है. बर्लिन में लोग इस स्पाइसी डिश से अपना हैंगओवर उतारते हैं.

सिडनी

सिडनी की कैफे अपने कल्चर और हेल्दी डिशेज के लिए फेमस हैं. यहां मैश्ड एवोकाडो और अंडों को टोस्ट के साथ खाया जाता है. आठ घंटे की अच्छी नींद के बाद यह एक हेल्दी फूड है. एवोकाडो की हाई पोटेशियम पाया जाता है. अंडे में पाया जाने वाला विटामिन ए सॉलिड हैंगओवर को उतारने के लिए बेस्ट ऑप्शन है.

(इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. TV9 Hindi इनकी पुष्टि नहीं करता है. किसी विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद ही इस पर अमल करें.)