Travel: भूकंप से सहमा Turkey बेहद खूबसूरत, देखिए यूरेशिया के इस देश की शानदार तस्वीरें
तुर्किये युरेशिया में स्थित एक देश है जिसकी राजधानी अंकारा है. हाल ही में आए भूकंप की वजह से तुर्किये का कुछ हिस्सा तबाह हो गया है. लेकिन आज आपको इस देश की खूबसूरती दिखाते हैं.
तुर्किये दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में शुमार है. खास बात ये है कि तुर्किये देश का कुछ हिस्सा यूरोप तथा अधिकांश भाग एशिया में पड़ता है. इसलिए इस देश यूरोप तथा एशिया का पुल कहा जाता है. तुर्किये युरेशिया में स्थित एक देश है, जिसकी राजधानी अंकारा है. हाल ही में आए भूकंप की वजह से तुर्किये का कुछ हिस्सा तबाह हो गया है. लेकिन आज आपको इस देश की खूबसूरती दिखाते हैं.
The domes of Istanbul: द डोम्स ऑफ इस्तांबुल को हागिया सोफिया ग्रैंड मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है. तुर्किये की ये सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक है. 1930 में इसे एक म्यूजियम बना दिया गया था लेकिन साल 2020 में इसे फिर से मस्जिद में बदल दिया गया.
The pools of Pamukkale: Pamukkale का मतलब है कॉटन कैसल. ये पूल्स वास्तव में मिनरल्स से भरपूर पानी वाले हैं. यहां एक नहीं कई मिनरल्स से भरपूर पानी वाले Pools मिल जाएंगे.
Ephesus: भारत की तरह तुर्किये में भी तमाम प्राचीन ऐतिहासिक जगहें हैं. Ephesus ऐसी ही एक जगह है, जो यूनेस्को द्वारा संरक्षित की गई है. इसका इतिहास 9000 साल पुराना बताया जाता है.