सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश, जानिए सभी 12 राशियों पर कैसा होगा प्रभाव

सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश, जानिए सभी 12 राशियों पर कैसा होगा प्रभाव

कुंडली में सूर्य के मजबूत होने पर व्यक्ति अपने जीवन में उच्च और प्रशासनिक पदों पर आसीन होते हैं. समाज में अच्छा मान-सम्मान और धन-दौलत की प्राप्ति होती है.

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों के ऊपर अवश्य पड़ता है, जिस कारण से लोगों के जीवन पर शुभ-अशुभ दोनों तरह का परिणाम मिलता है. इसी क्रम में सूर्य 13 फरवरी 2023 को मकर राशि की अपनी यात्रा का विराम देते हुए कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. वैदिक ज्योतिषशास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. यह आत्मा और पिता का प्रतिनिधित्व करते हैं. करियर में ग्रोथ और ऊंचा पद प्राप्त करने के लिए सूर्य ग्रह प्रमुख भूमिका निभाते हैं.

जब कुंडली में सूर्य अपनी स्वराशि सिंह और उच्च की राशि में मौजूद रहते हैं तो हमेशा ही अनुकूल परिणाम देते हैं. कुंडली में सूर्य के मजबूत होने पर व्यक्ति अपने जीवन में उच्च और प्रशासनिक पदों पर आसीन होते हैं. समाज में अच्छा मान-सम्मान और धन-दौलत की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं सूर्य के कुंभ राशि में प्रवेश से सभी जातकों के लिए 13 फरवरी से 15 मार्च तक का समय कैसा रहने वाला होगा.

मेष राशि

सूर्य आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे. आपकी प्रभावशाली व्यक्ति से मेलजोल बढ़ेगा. कानूनी वाद-विवाद के मामले सुलझेंगे. जो लोग व्यवसाय में हैं उनके लिए अच्छे योग बनेंगे. किसी अच्छी डील पर समझौता हो सकता है.

वृषभ राशि

वृषभ राशि में सूर्य का गोचर आपके दसवें भाव में होगा. इस राशि के लिए सूर्य चौथे भाव के स्वामी होते हैं. आपके लिए यह गोचर परेशानियों में इजाफा दिला सकता है. धन हानि के होने की संभावना है इसलिए किसी भी काम को करते हुए ज्यादा सावधानी बरतें. एक महीने के लिए आपका जीवन उतार -चढ़ाव से भरा रहने वाला हो सकता है.

मिथुन राशि

आपकी राशि में सूर्य का गोचर कुंडली के नौवें भाव में होगा. आपके व्यवहार में परिवर्तन देखने को मिलेगा. छोटी-छोटी बातों पर आपको गुस्सा ज्यादा आएग. पिता के साथ मतभेद हो सकता है. धार्मिक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं. इसके अलावा आपको ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारियों से अनबन भी हो सकती है.

कर्क राशि

आपकी राशि में सूर्यदेव आठवें भाव में गोचर करेंगे. सूर्य का आपकी राशि में गोचर शुभ नहीं कहलाएगा. पूरे एक माह तक वित्तिय परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मानसिक तनाव में वृद्धि होगी और अनावश्यक खर्चे बढ़ सकते हैं. आपके गुस्से के कारण परिवार के किसी सदस्यों से बीच अनबन हो सकती है.

सिंह राशि

आपके लिए सूर्य का राशि परिवर्तन सातवें भाव में गोचर करेंगे और सिंह राशि के लिए सूर्य पहले भाव के स्वामी होते हैं. कुंडली सातवां भाव जीवनसाथी, वैवाहिक जीवन और व्यापार में साझेदारी का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में वैवाहिक जीवन के लिए यह समय अनुकूल नहीं रहेगा. साथी के साथ वाद-विवाद हो सकता है. आपको अपने अंहकार से बचना होगा. व्यावसायिक संबंधों में कुछ खींचतान देखने को भी मिलेगी.

कन्या राशि

आपकी राशि में सूर्य का गोचर छठे भाव में होने जा रहा है. कन्या राशि वालों के लिए सूर्य 12वें भाव के स्वामी होते हैं. आपके विरोधी बढ़ेंगे. छोटी मोटी समस्याओं से आपको जूझना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियों में बढ़ोत्तरी होगी.

तुला राशि

आपकी राशि में सूर्य का गोचर पांचवें भाव में होने जा रहा है. आपके लिए यह गोचर सुखद परिणाम लेकर आने वाला है. भाग्य का अच्छा साथ आपको मिलेगा. सुख-सुविधा के साधनों में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. धन लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. मित्रों और परिवारजनों का अच्छा साथ मिलेगा.

वृश्चिक राशि

आपकी राशि में सूर्य का गोचर चौथे भाव में होने जा रहा है. यह गोचर आपके लिए अनुकूल रहेगा. सुखी जीवन में इजाफा होगा. करियर के लिहाज से आपको कई सुनहरे अवसरों की प्राप्ति होगी. मान-सम्मान और लोगों से मेल-मिलाप करने का अच्छा मौका हासिल होगा.

धनु राशि

धनु राशि के लिए सूर्य आपकी कुंडली के तीसरे भाव को प्रभावित करेंगे. यह राशि परिवर्तन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला होगा. किसी निवेश योजना में धन लगाने से पहले उसी तरीके से जांच पड़ताल कर लें. खर्चों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलेगी.

मकर राशि

मकर राशि के लिए सूर्य का गोचर दूसरे भाव में होगा. इस गोचर से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. अचानक से आपको लाभ के अवसरों की प्राप्ति होगी जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा. यात्राओं पर जाने का योग बन रहा है. सरकारी कार्यों में आपको सफलता मिलने के योग है.

कुंभ राशि

सूर्यदेव का गोचर आपके पहले भाव में होगा. इससे समाज में आपकी छवि पहले के मुकाबले अच्छी बनेंगी. इनकम में इजाफा देखने को मिलेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा. कानूनी मामलों में आपको जीत मिलने की संभावना है. आर्थिक रूप से यह गोचर अच्छा साबित होगा.

मीन राशि

आपकी राशि में सूर्य देव का गोचर 12वें में होगा. जो जातक बिजनेस में है उनके लिए यह आने वाला एक महीना मिलाजुला बीतेगा. नौकरीपेशा जातकों के कुछ अवसरों की प्राप्ति होगी जिसे उन्हें थामें रखना होगा. मान-सम्मान में इजाफा होगा. रूका हुआ धन आपको मिलेगा.