Holi 2023: होली पर इन 6 राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, मां लक्ष्मी की रहेगी विशेष कृपा

Holi 2023: होली पर इन 6 राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, मां लक्ष्मी की रहेगी विशेष कृपा

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होली के एक दिन पहले होलिका दहन पर जो भी कोई व्यक्ति पूरे विधि विधान से होलिका दहन की पूजा करते हुए इसकी परिक्रमा करता है उसे जीवन में सुख-समृद्धि और सपन्नता की प्राप्ति होती है.

Holi 2023 And Lucky Zodiac Signs: होली का त्योहार हर साल देशभर में बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि पर होली का त्योहार मनाया जाता है. होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है और इसे प्रदोष काल में करना उत्तम माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होली के एक दिन पहले होलिका दहन पर जो भी कोई व्यक्ति पूरे विधि विधान से होलिका दहन की पूजा करते हुए इसकी परिक्रमा करता है उसे जीवन में सुख-समृद्धि और सपन्नता की प्राप्ति होती है. इस बार होली 8 मार्च 2023 को खेली जाएगी. इस वर्ष होली पर कई तरह का शुभ योग बनेगा. होली के दिन कुंभ राशि में तीन प्रमुख ग्रह मौजूद होंगे जिस कारण से त्रिग्रही योग बनेगा. ये तीन ग्रह होंगे सूर्य, बुध और शनि, जो तीनों ही कुंभ राशि में मौजूद होंगे.

इसके अलावा मीन राशि में गुरु और शुक्र ग्रह की युति भी बनेगा जो बहुत ही शुभ रहेगी क्योंकि गुरु अपनी स्वराशि मीन में होने से हंस राजयोग बनेगा और शुक्र ग्रह के अपनी उच्च राशि मीन में रहने पर मालव्य योग बनेगा. ऐसे में होली के दिन ग्रहों के शुभ संयोग से 6 राशि वालों को अच्छा फायदा मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं जबकि बाकी राशियों के लिए मिलाजुला असर रहने वाला होगा. आइए जानते हैं कौन सी वे भाग्यशाली राशियां हैं जिन्हे होली पर लक्ष्मी जी विशेष कृपा मिलेगी.

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए इस साल की होली शुभ साबित होगी. होली के बाद कई तरह के सुनहरे अवसरों की प्राप्ति होगी. देवगुरु बृहस्पति होली के बाद ही अपनी राशि बदलेंगे और अगले 13 महीनों के लिए मेष राशि में विराजमान रहेंगे. ऐसे में मेष राशि वालों के लिए करियर में तरक्की के अच्छे मौके हासिल होंगे. धन लाभ के बेहतरीन मौके मिलेंगे और व्यापार में अच्छी उन्नति और मुनाफा मिलने के संकेत है.

मिथुन राशि

यह समय आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी का समय होगा. अच्छा धन और मान-सम्मान प्राप्त करने में आप कामयाब होंगे. ग्रहों के राशि परिवर्तन का आपकी कुंडली में अनुकूल प्रभाव पड़ेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. जीवनसाथी का साथ मिलेगा और घर में कई तरह के शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए इस बार की होली किसी वरदान से कम नहीं है. कार्यक्षेत्र में आपको हर तरह की सफलता मिलेगी. गुरु और शनि देव की विशेष कृपा से हर एक काम जल्द से जल्द पूरे होंगे. करियर में अच्छी बढ़ोतरी मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी.

धनु राशि

ग्रहों के संयोग से होली तो शानदार रहेगी ही साथ ही आने वाले समय में आपको कई तरह के अच्छे मौके आपको मिलने जा रहे हैं. जिससे आपकी कार्यक्षमता में इजाफा और सफलता मिलेगी. भाग्य का अच्छा साथ मिलने से आप अपने लिए कई तरह की संपत्ति को एकत्रित करने में कामयाब होंगे. नौकरी में आपको अच्छे मौके हासिल होंगे और व्यापार में कुछ नया करने पाने में कामयाब रहेंगे.

कुंभ राशि

होली पर और इसके बाद आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में परिवर्तन देखने को मिलेगा. कुछ नया कर पाने में आपकी इच्छा पूरी होगी जिससे आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे. जमीन-जायदाद में आपको लाभ मिलेगा. पहले से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी.

मीन राशि

मीन राशि में होली पर त्रिग्रही योग से इस राशि वालों के लिए आने वाला समय बहुत ही बेहतरीन साबित होगा. अचानक से धन के प्राप्त होने की संभावना है. नई योजना में आप आगे की तरफ बढ़ेंगे.