Chanakya Niti: सफलता पाने के लिए इन लोगों से हमेशा रखें दूरी, होगा नुकसान

Chanakya Niti: सफलता पाने के लिए इन लोगों से हमेशा रखें दूरी, होगा नुकसान

आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति की संगति उसके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताती है. अच्छी संगति आपको सफलता की राह पर ले जाएगी और आपको हमेशा पॉजिटिव रखेगी. आइए जानते हैं सुखी रहने के लिए जीवन में किन लोगों से दूरी बनाकर रखना चाहिए.

हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है. चाणक्य ने अपनी नीतियों में ऐसी कई बातों का जिक्र किया है जो मनुष्य की सफलता का कारक बनता है. उन्हीं नीतियों में यह बताया गया है कि आप जिसके साथ उठते-बैठते हैं, वह आपकी जिंदगी में बहुत असर डालता है. आपकी सफलता और विफलता, दोनों ही उससे प्रभावित होती है. चाणक्य ने बताया है कि कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनसे हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए. आइए जानते हैं कौन हैं वो लोग.

चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति अपनी विफलता के लिए भगवान को कोसता है, हमेशा उनकी निंदा करता रहता है, ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखना चाहिए. ऐसे लोग आप में भी नकारात्मकता पैदा कर सकते हैं. इन्हें कोई भी खुश नहीं कर सकता है. इसलिए अपनी खुशी को बनाए रखने के लिए ऐसे लोगों से दूरी बनाएं.

चाणक्य नीति के अनुसार मूर्ख लोगों के साथ नहीं रहना चाहिए. मूर्ख लोगों को कोई बात नहीं समझानी चाहिए क्योंकि इसमें आपका ही समयय खराब होगा. आप इन्हें कितना भी समझाने की कोशिश कर लें, ये किसी की नहीं सुनते हैं. इनके साथ समय बिताना आपके के लिए नुकसानदायक है. इनसे बात करना आपनी ऊर्जा व्यर्थ करने जैसा है.

जो व्यक्ति दूसरों की सफलता को देखकर जलन की भावना रखता हो, या अपने मुनाफे के लिए किसी का भी अहित कर सके, ऐसे लोगों से बच कर रहना चाहिए. माना जाता है कि जरूरत के समय ये आपको भी धोखा दे सकते हैं, फिर चाहे वो आपके कितने ही खास क्यों न हों. इनसे किसी भी तरह की उम्मीद नहीं रखना चाहिए.