Corona cases: दिन में पेरासिटामोल की कितनी गोली खानी चाहिए, एक्सपर्ट से जानें

Corona cases: दिन में पेरासिटामोल की कितनी गोली खानी चाहिए, एक्सपर्ट से जानें

लोगों में ये कंफ्यूजन भी बनी हुई है कि उन्हें दिन में पेरासिटामोल की कितनी गोली खानी चाहिए. इस आर्टिकल में हम आपको एक्सपर्ट की सुझाए हुए तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके जरिए इस कॉमन मेडिसिन को लेने से पहले आपके पास सही जानकारी होगी.

कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर देशभर में लोगों की चिंता फिर बढ़ा दी है. तेज खांसी, बुखार और जोड़ों में दर्द या फिर स्वाद का महसूस न होना कोरोना के बड़े लक्षण माने जाते हैं. कोविड 19 से बचने के लिए दुनिया भर में डॉक्टर की सलाह के अलावा लोग खुद के तरीकों से इलाज करने में जुटे हुए हैं. कई बार लोग बुखार होने पर खुद से ही पेरासिटामोल की दवा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी ओवरडोज नुकसान पहुंचा सकती है.आइए हम आपको बताते हैं कि एक दिन में इसकी कितनी मेडिसिन लेनी चाहिए.

इस आर्टिकल में हम आपको एक्सपर्ट की सुझाए हुए तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके जरिए इस कॉमन मेडिसिन को लेने से पहले आपके पास सही जानकारी होगी.

एक्सपर्ट से जानें पेरासिटामोल को लेने का तरीका

डॉ. प्रियंका शेरावत अक्सर इंस्टाग्राम पर दवा या इलाज के दूसरे तरीकों को लोगों के बीच साझा करती हैं. एक्सपर्ट के हिसाब से एक दिन में 4 ग्राम तक पेरासिटामोल का इंटेक लिया जा सकता है. डॉ. प्रियंका कहती हैं कि एक गोली में 650 मिलीग्राम के आसपास सॉल्ट होता है और इस हिसाब से दिन में 4 गोली यानी 2.6 मिलीग्राम तक का इंटेक लिया जा सकता है. हालांकि कई एक्सपर्ट 4 गोलियां खाए जाने को हेल्थ के लिए रिस्की बताते हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हमें 2 से ज्यादा पेरासिटामोल नहीं खानी चाहिए.

एक्सपर्ट प्रियंका बताती हैं किडनी और लीवर के मरीजों को अपनी मर्जी से पेरासिटामोल की गोली लेने से बचना चाहिए. दरअसल, सभी गोलियों के लिए लीवर का रोल अहम रहता है और कमजोर लीवर में गोली ली जाए तो दूसरी हेल्थ प्रॉब्लम शुरू हो सकती है. एक्सपर्ट के अनुसार प्रेगनेंट या दूसरे पेशेंट को भी हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही पेरासिटामोल खानी चाहिए.

इसके अलावा अगर आप ब्लड पतला करने वाली मेडिसिन ले रहे हैं तो फिर डॉक्टर की सलाह से ही पेरासिटामोल लें. हमेशा कुछ खाकर ही दवा को लें क्योंकि खाली पेट समस्याएं बढ़ सकती हैं. पेरासिटामोल की ओवरडोज लेने से पेट संबंधित समस्याएं हो सकती हैं.