Hariyali Teej Mehndi Design: इस तीज लगाएं साजन के नाम की मेहंदी, इन डिजाइन्स से लें टिप्स
-हरियाली तीज पर महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत करती हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि इस बात तीज के मौके पर आप किस तरह की खास मेहंदी लगवाएं.
श्रावण शुक्ल तृतीया 31 जुलाई को इस बार हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाएगा.इस खास दिन महिलाएं खास रूप से सजती संवरती हैं. पति की सलामती के लिए रहे जाने वाले इस व्रत में मेहंदी लगाने का भी खास महत्व होता है.आज हम आपको बताएंगे कि इस हरियाली तीज आप अपने साजन के लिए किस तरह की मेहंदी की डिजाइन लगवाएंगे.
ट्रेडिशनल डिजाइन मेहंदी आपके के तीज के त्योहार के लिए बेस्ट है. अगर शादी के बाद आपकी पहली तीज पड़ रही है, तो फिर आप को ट्रेडिशनल डिजाइन की मेहंदी ही लगवाना चाहिए. यह पारंपरिक होने के साथ ही हाथों पर भरी होती है, तो दुल्हन वाला लुक देती है.
ब्रेसलेट डिजाइन मेहंदी आपको क्लासी लुक देने का काम करेगी. इसके लिए आप सबसे पहले बीच में एक डिजाइन गोल आकार की बनाएं और फिर इसको कलाई तक लेकर जाएं. इस डिजाइन को पूरा करने के लिए कलाई पर खास डिजाइन दें. यह डिजाइन आसान भी है और कम समय में आपकी मेहंदी डिजाइन पूरी भी हो जाती है.
फूल कली डिजाइन लगाने में जितनी आसान होती है, हाथों पर रचने के बाद ये मेहंदी डिजाइन उनका ही खूबसूरत लुक देती है. आप इस हरियाली तीज को फूल और कली की डिजाइन की मेहंजी कैरी करें. इस डिजाइन के अंदर आप कोई भी शेड भर सकती हैं, हालांकि फूल को शेड इफेक्ट देकर खास लुक ले सकती हैं.
मंडाला आर्ट मेहंदी का चलन काफी है. हाथों और पैरों में मंडाला आर्ट डिजाइन को महिलाएं लगवावा काफी पसंद करती हैं. इस बार तीज के मौके पर पैरों पर मंडाला आर्ट डिजाइन की मेहंदी लगवाएं. आपको बता दें कि पैरों पर ये मेहंदी डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लुक देने का काम करती है.