Sperm Kit से इस महिला ने बच्चे को दिया जन्म! एक्सपर्ट से जानिए इसकी पूरी कहानी
35 वर्षीय वेरिटी जोन्स की बेटी का नाम Holly है और वह मां बनने के बाद बेहद खुश हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये महिला शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहती थी.
बच्चे को जन्म देने के लिए महिला और पुरुष के बीच संबंध बनने जरूरी हैं. ये एक नेचुरल प्रोसेस हैलेकिन इंग्लैंड में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने बिना शारीरिक संबंध बनाएं बच्चे को जन्म दे दिया. जी हां, ये सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन वेरिटी जोन्स नाम इस महिला ने पिछले 11 सालों से शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं. Mirror.co.uk की एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के केंट की रहने वाली इस महिला ने एक हादसे के बाद सेक्स और रिलेशनशिप से दूरी बना ली थी.
अग्रेंजी अखबार की इस रिपोर्ट के अनुसार, जब यह महिला 24 साल की थी तो एक हादसे के कारण उसने फिजिकल रिलेशन बनाने से तौबा कर ली. इस महिला का कहना है कि इस फैसले के बाद वह खुद पर ज्यादा फोकस कर पा रही है.
बिना फिजिकल रिलेशन के प्रेग्नेंट हुई महिला!
35 वर्षीय वेरिटी जोन्स की बेटी का नाम Holly है और वह मां बनने के बाद बेहद खुश हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये महिला शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहती थी लेकिन मां बनने की इच्छा रखती थी. इस महिला ने ऑनलाइन 25 यूरो यानी करीब 2,200 रुपए मेंस्पर्म किट खरीदी. इस महिला का कहना है कि वह किसी भी रैंडम इंसान के बच्चे की मां नहीं बनना चाहती है. इसलिए उसने खुद ऑनलाइन एक स्पर्म डोनर ढूंढा और आर्टिफिशियल तरीके से गर्भाधान किया. इस पूरे प्रोसेस के दौरान महिला को सिर्फ कुछ पेपर्स ही साइन करने पड़े.
फ्री में मिला स्पर्म डोनर
ये महिला साल 2011 के दिसंबर महीने में आर्टिफिशयल तरीके से प्रेग्नेंट हुई और इसके अगले साल उसने अपनी बेटी को जन्म दिया. खास बात ये है कि वेरिटी जोन्स की बेटी को भी पता है कि उसका जन्म कैसे हुआ. इस महिला को फ्री में स्पर्म डोनर भी मिल गया. वेरिटी के मुताबिक, अगर वह इसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगी तो जाहिर सी बात है कि लोगों को ये सुनकर जरूर हैरानी होगी कि उन्होंने पिछले 11 सालों से फिजिकल रिलेशन नहीं बनाए हैं.
क्या वाकई स्पर्म किट से प्रेग्नेंसी संभव है?
इस पर हमनें IVF एक्सपर्ट और आयुर्वेद फर्टिलिटी कंसल्टेंट डॉ. चंचल शर्मा से बात की. डॉ. चंचल शर्मा का कहना है कि आर्टिफिशियल तरीके से प्रेग्नेंट होना बेहद आम बात हो गई है. जब पुरुषों में किसी तरह की समस्या देखी जाती है तो डॉक्टर की सलाह पर महिलाएं Inseminate यानी आर्टिफिशियल तरीके प्रेग्नेंट हो सकती हैं. डॉ. चंचल शर्मा ने ये भी बताया कि भारत में Inseminate को लेकर कानून बेहद सख्त हैं. इसके लिए आपको तमाम तरीके के पेपरवर्क करने पड़ते हैं. लेकिन भारत में कई कपल्स इस प्रोसेस का सहारा ले रहे हैं.