Women’s Day Special: हर महिला को खुद से जरूर करने चाहिए ये 5 सवाल

Women’s Day Special: हर महिला को खुद से जरूर करने चाहिए ये 5 सवाल

International Womens Day 2023: कहीं आप भी कुछ ऐसी स्थितियों का सामना तो नहीं कर रही हैं जो आपको परेशान करती हों. यहां हम 5 ऐसे सवाल बताने जा रहे हैं जो हर महिला को चाहे वह कामकाजी हो या फिर घरेलू, अपने आप से जरूर करने चाहिए.

Women’s Day Special: आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही हैं. देश चलाना हो या घर, महिलाएं अपने काम को पूरी शिद्दत से निभाती हैं. एक समय था जब महिला सशक्तिकरण सिर्फ एक मुद्दा था और ज्यादातर महिलाओं को संघर्ष के साथ जीवन बिताना पड़ता था. 21वीं शताब्दी में चीजें बहुत बदल चुकी हैं. महिलाओं के संघर्ष और सम्मान को ध्यान में रखकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. आज की महिला ऑफिस में काम और घर के जिम्मेदारियां दोनों को अच्छे से निभाती है. पर क्या सच में वह अपनी लाइफ से खुश है. क्या परिवार और समाज का दबाव उन्हें प्रभावित नहीं करता है.

इस दुनिया में ऐसी महिलाओं की संख्या ज्यादा है जो सामने कुछ और अंदर दूसरी स्थिति का सामना करती हैं. कहीं आप भी इस तरह की स्थितियों का सामना तो नहीं कर रही है. यहां हम 5 ऐसे सवाल बताने जा रहे हैं जो हर महिला को चाहे वह कामकाजी हो या फिर घरेलू, अपने आप से जरूर करने चाहिए.

आत्मसम्मान

कहीं आप अपने आत्मसम्मान से समझौता तो नहीं कर रहीं? जैसे कि इन्क्रीमेंट या प्रमोशन के लिए ज्यादती तो बर्दाश्त नहीं कर रहीं. कहीं बच्चों की चिंता के चक्कर में घर-परिवार के दबाव में आत्मसम्मान को ठेस तो नहीं पहुंचा रहीं. हालांकि आत्मसम्मान का खयाल रखें पर इसे ईगो न बनने दें.

खुद के लिए टाइम

हर महिला को खुद से पूछना चाहिए कि वह अपने लिए कितना समय निकाल पाती है. काम और जिम्मेदारियों का बोझ अमूमन हर किसी पर होता है पर इसके चक्कर में खुद को भूल जाना गलत है. अपने लिए समय निकालें और लाइफ को समझें.

हॉबीज को फॉलो करना

हम उस काम में अपना बेस्ट देते हैं जिसमें हमारी रुचि होती है. कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो कामकाज या पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते अपने इंटरेस्ट को मार देती हैं. कहीं आप भी तो ऐसी सिचुएशन को फेस नहीं कर रही हैं. खुद से जरूर ये सवाल करें.

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करना

नौकरी और घर दोनों को बैलेंस करना आसान नहीं है पर इस दुनिया में आज अधिकतर महिलाएं इस तरह की लाइफ को जी रही हैं. ऑफिस के बाद घर का काम और अगले दिन फिर घर की जिम्मेदारियों को पूरा करके वर्क प्लेस पर लौटना. ऐसी लाइफ में सब कुछ बैलेंस रखना जरूरी है. ये सवाल भी आपको खुद से करना चाहिए.

हेल्थ का ख्याल

महिला हो या पुरुष बल्कि हर इंसान जो जिम्मेदारियों से दबा हुआ है उसे खुद से ये सवाल जरूर करना चाहिए कि वह अपनी सेहत का खयाल रख रहा है या नहीं. दरअसल, अधिकतर लोग सेहत को नजरअंदाज करके लाइफ में आगे बढ़ते रहते हैं.