अदिति की एथनिक ड्रेस, 60 साल पुरानी साड़ी में प्रियंका, गाला इवेंट में दिखा खूबसूरत ‘मैजिक’

अदिति की एथनिक ड्रेस, 60 साल पुरानी साड़ी में प्रियंका, गाला इवेंट में दिखा खूबसूरत ‘मैजिक’

अदिती राव हैदरी ने इवेंट के दौरान शानदार ड्रेस कैरी की हुई, जिसमें हैवी एंब्रायडरी वर्क किया गया था. वहीं, प्रियंका चोपड़ा भी किसी गॉर्जियस डीवा से कम नहीं लग रही थीं.

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की ओपनिंग के दूसरे दिन तमाम सेलेब्स का जमावड़ा रहा. इस मेगा इवेंट के दूसरे दिन बॉलीवुड की दो स्टार्स खूब लाइमलाइट में रहीं. ये दोनों स्टार्स हैं- अदिति राव हैदरी और प्रियंका चोपड़ा जोनास. अदिति राव हैदरी ने इवेंट के दौरान शानदार ड्रेस कैरी की हुई, जिसमें हैवी एंब्रायडरी वर्क किया गया था. वहीं, प्रियंका चोपड़ा भी किसी गॉर्जियस डीवा से कम नहीं लग रही थीं. उनका फैशन सेंस बेहद अलग था. प्रियंका 60 साल पुरानी बनारसी साड़ी में दिखाई दीं.

अदिति की हैंडमेड ड्रेस

इस गाला इवेंट के दौरान अदिति राव हैदरी इंडियन हैंडमेड ड्रेस में नदर आईं. उनका ये रॉयल लुक लोगों को खूब अट्रैक्ट कर रहा था. उनकी ड्रेस फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा ने डिजाइन की थी. अदिती राव हैदरी ने व्हाइट शर्ट के साथ हैवी एंब्रायडरी वर्क वाला लहंगा पहना हुआ था. अदिति की ये ड्रेस ट्रैडिशनल होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश दिख रही थी.

उनकी व्हाइट शर्ट में कॉलर नेकलाइन थी. बैलून स्लीव्स ने उनकी अटायर को और ज्यादा ग्लैम लुक दे दिया. उनकी शर्ट का सबसे खास फीचर गोल्डन एंब्रायडरी में चिड़िया. इस आउटफिट के साथ अदिती राव ने मिनिमल मेकअप कैरी किया था. न्यूड लिपस्टिक और शिमर आईशैडो उनके लुक को कंपलीट कर रहा था.

प्रियंका की स्टाइलिश साड़ी

इस इवेंट में प्रियंका का लुक भी चर्चा में रहा. प्रियंका ने 60 साल पुरानी बनारसी साड़ी को पहना. उनके डिजाइनर अमित अग्रवाल ने आउटफिट की डिटेलिंग दी है. प्रियंका ने सिल्वर थ्रेड से बनीं 60 साल पुरानी बनारसी ब्रोकेड साड़ी और खादी सिल्क पर गोल्ड की इलेक्ट्रोप्लेटिंग पहनी थी. 6 गज लंबी साड़ी में 9 रंगों की इकत बुनाई की गई थी. प्रियंका की ये स्पेशल ड्रेस को 6 महीने में तैयार किया गया था. प्रियंका की ये साड़ी वाराणसी के कारीगरों ने हाथ से बुनी थी.

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका ने सिल्क की साड़ी को बुलगारी चोकर नेकलेस, स्टेटमेंट रिंग्स, डायमंड ईयर स्टड्स और एम्बेलिश्ड होलोग्राफिक हाई हील्स के साथ स्टाइल किया था. प्रियंका ने शिमरिंग सिल्वर आई शैडो कैरी किया था, जो विंग्ड आईलाइनर के साथ मिलकर उनका लुक और ज्यादा खूबसूरत बना रहा था.