Kiara Advani ने अपने मेकअप लुक से दिए Bridal Beauty Goals

Kiara Advani ने अपने मेकअप लुक से दिए Bridal Beauty Goals

Best Makeup Ideas: अगर बेहतरीन मेकअप लुक की तलाश में हैं तो आप कियारा के मेकअप लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं. वेडिंग फंक्शन के लिए ये लुक एकदम परफेक्ट हैं.

वेडिंग फंक्शन के दौरान हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है. बहुत सी महिलाओं को इस बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं होती है किस तरह का मेकअप करना चाहिए. ऐसे में आप कियारा के इन मेकअप लुक्स से भी आइडिया ले सकती हैं. इस तरह के मेकअप लुक में आप बहुत ही प्यारी दिखेंगी. इस तरह के मेकअप लुक से आपको क्लासी और एलिगेंट लुक मिलेगा. वेडिंग फंक्शन के दौरान आप डिफरेंट और खूबसूरत नजर आएंगी. आइए एक नजर डालें कियारा के मेकअप लुक पर…

रोजी मेकअप

आप वेडिंग फंक्शन के लिए रोजी मेकअप कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने रेड लहंगे के लिए रोजी मेकअप लुक को चुना है.आई मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने मिनिमल आइशैडो को वियर किया है. ब्लश और ग्लॉसी लिप शेड के साथ लुक को कंप्लीट किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Lakshmi Lehr (@lakshmilehr)

कोहल रिम्ड आईस

कियारा आडवाणी ने इस तस्वीर में व्हाइट कलर की बहुत ही खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है. इस साड़ी के लिए कियारा ने कोहल रिम्ड लुक को चुना है. इसके साथ मसकारा लगाया है. प्री वेडिंग फंक्शन के लिए आप इस तरह का लुक ले सकती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Lakshmi Lehr (@lakshmilehr)

सिल्क हेयर बन

कियारा ने इस तस्वीर में बहुत ही प्यारी ब्लैक कलर की साड़ी वियर की है. हेयर स्टाइल की बात करें तो बालों को सिल्क बन में बांधा है. इसके साथ मांग टिका और मांग पट्टी कैरी कर सकती हैं. इस तरह का हेयर स्टाइल एथनिक ड्रेस के साथ काफी प्यारा लगेगा.

View this post on Instagram

A post shared by Lakshmi Lehr (@lakshmilehr)

रोज गोल्ड ग्लो

आप कॉकटेल और इवनिंग पार्टी के लिए रोज गोल्ड मेकअप वियर कर सकती हैं. इसके साथ न्यूड कलर की लिप शेड कैरी करें. कियारा ने ब्लैक बिंदी के साथ लुक को कंप्लीट किया है. इस तरह का लुक पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है.

View this post on Instagram

A post shared by Lakshmi Lehr (@lakshmilehr)

फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज

प्री वेडिंग के लिए फंक्शन में बालों के लिए आप हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगी. आप साड़ी या ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ इस तरह की हेयर एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं. आप बन बनाकर बालों में फूल लगा सकती है. आप लाल गुलाब, व्हाइट फूल और पिंक फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप चमेली, मोगरा और बेला के फूलों से बना गजरा भी लगा सकती हैं. ये फूल ने केवल आपको खूबसूरत लुक देंगे बल्कि आपके बालों को महक भी देंगे.

View this post on Instagram

A post shared by Lakshmi Lehr (@lakshmilehr)