एड्स और एचआईवी बारे में 5 मिथक जिनपर आज भी लोग करते हैं भरोसा
HIV and AIDS: एचआईवी और एड्स से जुड़े ऐसे बहुत से मिथक हैं. जिनके पर लोग आंख बंद करके भरोसा करते हैं. लोग इन मिथकों के बारे में पूरे तरीके से जानने की कोशिश भी नहीं करते हैं. लेकिन इन पर आपको यकीन नहीं करना चाहिए.
HIV and AIDS: पिछले कुछ दशकों से एचआईवी और एड्स के बारे बहुत सी गलत धारणाओं का जन्म हुआ है. एचआईवी और एड्स से जुड़े ऐसे बहुत से मिथक हैं जिनके ऊपर लोग आंख बंद करके भरोसा करते हैं. ऐसा नहीं इन मिथक पर केवल वहीं लोग भरोसा करते हैं जो कम पढ़े लिखे हैं, बल्कि बहुत से पढ़े लिखे लोग भी इन पर यकीन करते हैं. इन मिथकों के कारण बहुत से मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार भी नहीं किया जाता है. उन्हें अछूत माना जाता है. ये एक घातक बीमारी है. इसकी वजह से बहुत से लोग अपनी जिंदगी भी गवा देते हैं. वहीं ये लोगों के रिश्तों को भी बहुत ही बुरे तरीके से प्रभावित करता है.
इस बीमारी के प्रति जागरूता फैलाने के लिए हर साल 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे भी मनाया जाता है. ऐसे में जरूरी है कि इससे जुड़े कुछ मिथकों पर विश्वास न करें. इस बीमारी से ग्रसित लोगों का साथ दें.
मच्छर एचआईवी फैलाते हैं
लोगों को अक्सर ऐसा लगता कि मच्छर के काटने या फिर किसी अन्य खून चूसने वाले कीड़े से एचआईवी फैलता है. लेकिन बहुत से अध्ययनों के अनुसार ऐसा नहीं है. ये कीड़े आपके खून को चूसते हैं. ये आपसे पहले काटे गए किसी व्यक्ति के खून को इंजेक्ट नहीं करते हैं. इसके साथ ही इनमें कुछ समय तक ही एचआईवी रहता है.
ओरल सेक्स
बहुत से लोगों को लगता है कि ओरल सेक्स की वजह से एचआईवी फैलता है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. ये बाकी सेक्स टाइप की तुलना में सेफ है.
छूने से फैलता है
बहुत से लोगों को लगता है कि HIV छूने से फैलता है. लेकिन ऐसा नहीं है. ये मिथक बिलकुल गलत है. ये आंसू, पसीने, यूरिन और थूक की वजह से भी नहीं फैलता है. संक्रमित व्यक्ति के खून से इस बीमारी के फैलने का खतरा रहता है.
जल्दी मर जाएंगे
शुरुआत के कुछ समय में इस बीमारी से मरने वाली को मृत्यु दर बहुत ज्यादा थी. ऐसा इसलिए भी था क्योंकि इसके ट्रीटमेंट उपलब्ध नहीं थे. लेकिन एचआईवी या एड्स के मरीज आज के समय सही ट्रीटमेंट लेकर खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. इसलिए ऐसा न सोचें अगर आपको ये बीमारी हो गई है तो आपकी मौत जल्दी हो जाएगी.
बच्चे नहीं हो सकते
ऐसा नहीं कि अगर आप एचआईवी पॉजिटिव हैं तो आप माता-पिता नहीं बन सकते. आप भी सुरक्षित रूप से बच्चे को जन्म दे सकते हैं. इसके लिए डॉक्टर से सलाह लें. वे आपको इसकी दवाएं देंगे. आपके बच्चे को इस बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए भी दवा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें – ब्यूटी रूटीन में इन तरीकों से शामिल करें Papaya, त्वचा पर आएगा नेचुरल निखार
ये भी पढ़ें – Travel Tips: सफर में होती है उल्टी की समस्या? तो अपनाएं ये तरीके, मिलेगी राहत