आयरिश विकेटकीपर ने पहना ‘आत्मघाती’ हेलमेट, गेंद लगी तो जा सकती है जान!

आयरिश विकेटकीपर ने पहना ‘आत्मघाती’ हेलमेट, गेंद लगी तो जा सकती है जान!

आयरलैंड की विकेटकीपर- बल्लेबाज भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में आत्मघाती हेलमेट पहनकर मैदान पर उतरी

भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में आयरलैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज मैरी वाल्ड्रोन आत्मघाती हेलमेट पहनकर मैदान पर उतरी. इस हेलमेट में अगर वाल्ड्रोन को कभी गलती से भी गेंद लग जाती है तो उनकी जान तक जा सकती है. भारत सोमवार को वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ उतरा. भारत के लिए ये मुकाबला काफी बड़ा है, क्योंकि इसी मैच से उसकी सेमीफाइनल की टिकट पक्की होगी. टॉस जीतकर भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा.

इस दौरान हर किसी की नजर आयरिश विकेटकीपर के हेलमेट पर टिक गई. उनके हेलमेट ने हर किसी का ध्यान खींचा, क्योंकि जिस तरह का हेलमेट पहनकर वो विकेटकीपिंग करने मैदान पर उतरी थी, जो सुरक्षा के किसी भी पैमाने पर खरा नहीं उतरता. आयरिश विकेटकीपर का हेलमेट पीछे से पूरा खुला था. जबकि 2014 के बाद से दुनिया के हर एक विकेटकीपर की कोशिश पूरा कवर हेलमेट पहने की होती है, ताकि गेंद लगने के बावजूद वो सुरक्षित रहे.