IND vs IRE: 1 नहीं 3 हैरतअंगेज कैच, भारत हो गया हैरान, आयरलैंड ने ये क्या कर दिया
Ireland की खिलाड़ियों ने Indian cricket team के खिलाफ खेले जा रहे ICC Women's T20 world cup के मैच में शानदार कैच लपके.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप-2023 अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर मजबूत स्कोर खड़ा किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत ने स्कोरबोर्ड पर छह विकेट के नुकसान पर 155 रन टांग दिए.इस मैच में जीत भारत के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि उसे सेमीफाइनल का टिकट कटाना है.भारतीय बल्लेबाजों ने बेशक आयरलैंड की गेंदबाजों की जमकर धुनाई की लेकिन आयरलैंड की फील्डिंग इस मैच में शानदार रही. इस टीम की खिलाड़ियों ने कुछ अच्छे कैच पकड़े.
ये स्कोर भारत का इस विश्व कप में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है. स्मृति मांधना ने इस मैच में भारत के लिए शानदार पारी खेली और अर्धशतक जमाया. उन्होंने 56 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 87 रन बनाए. वह अपने पहले टी20 शतक से चूक गईं. उनकी जोड़ीदार शेफाली वर्मा भी उनका अच्छा साथ दे रही थीं लेकिन वह एक शानदार कैच का शिकार हो गईं.
शेफाली शानदार कैच का बनी शिकार
मांधना और शेफाली दोनों टीम के लिए लगातार रन बना रही थीं. इन दोनों ने बोर्ड पर 62 रन टांग दिए थे. 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर शेफाली हालांकि आउट हो गईं. लॉरा डेलनी ये ओवर फेंक रही थीं और उन्होंने शेफाली को लेग स्टंप पर गेंद फेंकी. शेफाली ने इसे आगे बढ़कर खेला और डीप स्क्वायर लेग पर हवा में शॉट खेला.वहां खड़ी थीं एमी हंटर. गेंद को हवा में देख हंटर आगे की तरफ दौड़ीं लेकिन फिर भी गेंद से दूर रह रही थीं तो उन्होंने आगे की तरफ डाइव मार शेफाली का बेहतरीन कैच लपका. शेफाली 29 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 24 रन बना पाईं.
View this post on Instagram
कप्तान और घोष को भी भेजा पवेलियन
मांधना और शेफाली के बाद आयरलैंड के लिए मांधना और कप्तान हरमनप्रीत कौर की जोड़ी इस टीम के लिए परेशानी खड़ी कर रही थी. इस जोड़ी ने 50 से ज्यादा रन जोड़ दिए थे लेकिन एक शानदार कैच ने ही इस साझेदारी को तोड़ा और हरमनप्रीत को पवेलियन भेजा. 16वां ओवर भी डेलनी फेंक रही थीं. उन्होंने मिडिल स्टंप पर गेंद फेंकी जिसे हरमनप्रीत ने बैठकर डीप मिडविकेट की तरफ खेल दिया.वहां खड़ी थीं ओर्ला प्रेनडेरगास्ट. उन्होंने आगे डाइव मार बेहतरीन कैच ले भारत को झटका दे दिया.
View this post on Instagram
अगली गेंद पर आयरलैंड को एक और बड़ा विकेट मिला और वो भी शानदार कैच से. इस बार शिकार बनी विकेटकीपर और तूफानी बल्लेबाज ऋचा घोष. उन्होंने आते ही सामने की तरफ शॉट खेला और गैबी लुइस ने अपने बाईं तरफ भागते हुए डाइव मार कैच ले ऋचा की पारी का अंत किया. अगली गेंद पर गेंदबाज हैट्रिक पर थीं लेकिन ले नहीं पाईं.