Agra Weather News: आगरा में मौसम लेगा करवट, आंधी, बारिश के साथ पड़ेंगे ओले, जानिए किन जिलों में होगी बारिश

Agra Weather News: आगरा में मौसम लेगा करवट, आंधी, बारिश के साथ पड़ेंगे ओले, जानिए किन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने आगरा और आसपास के जिलों में आंधी के साथ बारिश होने के आसार जताए हैं. वहीं कुछ जगहों पर ओले पड़ने की संभावनाएं भी जताई गई हैं. हालांकि शुक्रवार से मौसम सामान्य होने लगेगा.

Agra Weather Forecast: ताज नगरी आगरा और उसके आसपास के जिलों में सोमवार सुबह तेज हवाएं महसूस की गईं, जिसके बाद मौसम में थोड़ी ठंडक बढ़ गई. मंगलवार को शहर में दिनभर धूप और बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल देखने को मिलता रहा. बादल और हवाओं की वजह से आगरा के तापमान में गिरावट देखने को भी मिली.

मौसम विभाग की मानें तो आगरा में तीन दिन तक आंधी और बारिश होने की संभावना जताई है. बुधवार को आगरा में ओले भी पड़ सकते हैं. हालांकि शुक्रवार 23 फरवरी से आगरा में मौसम सामान्य होने लगेगा. आगरा में आज सुबह न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिसमें सप्ताह के आखिर तक 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान आने वाले कुछ दिनों में बढ़ सकता है.

Agra

इस सप्ताह कैसा रहेगा आगरा का मौसम?

बुधवार 21 फरवरी को आगरा का मौसम – न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. बादल छाए रहेंगे, बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना है

गुरुवार 22 फरवरी को आगरा का मौसम – न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. दिनभर बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश की संभावना है

शुक्रवार 23 फरवरी को आगरा का मौसम – न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. आसमान साफ रहेगा

शनिवार 24 फरवरी को आगरा का मौसम – न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. आसमान साफ रहेगा

रविवार 25 फरवरी को आगरा का मौसम – न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. आसमान साफ रहेगा

सोमवार 26 फरवरी को आगरा का मौसम – न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. आसमान साफ रहेगा

आसपास के जिलों में कैसा रहेगा मौसम?

धार्मिक नगरी मथुरा और वृंदावन में भी आज से गुरूवार तक आंधी और बारिश की संभावना है. बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि शुक्रवार से यहां मौसम साफ होने लगेगा. वहीं आगरा से सटे हुए फिरोजाबाद में इस सप्ताह बारिश की संभावना नहीं है, कल यानी बुधवार को बादल छाए रहेंगे.

दूसरी तरफ हाथरस में आज मौसम साफ रहा, यहां बुधवार और गुरुवार को बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं अलीगढ़ में आज शाम के बाद बारिश और ओले पड़ने की संभावना है, जबकि बुधवार को भी हल्की बारिश हो सकती है.