जम्मू-कश्मीर के नेताओं के बदले सुर, फारूक अब्दुल्ला के बाद अब PDP नेता ने कि PM मोदी की तारीफ

जम्मू-कश्मीर के नेताओं के बदले सुर, फारूक अब्दुल्ला के बाद अब PDP नेता ने कि PM मोदी की तारीफ

जम्मू -कश्मीर में मोदी मैजिक चलता दिखाई दे रहा है. दरअसल, 20 फरवरी को प्रधानमंत्री के दौरे के बाद से ही घाटी की राजनीति के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं. जहां सुबह से ही लगातार नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदर फारूक अब्दुल्ला प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे है. वहीं पीडीपी के मुजफ्फर हुसैन बेग ने भी पीएम मोदी के हर कदम की सरहाना की और उनके भाषण को ऐतिहासिक करार दिया.

जम्मू-कश्मीर में 20 फरवरी को प्रधानमंत्री के दौरे के बाद से ही घाटी में विपक्षी दलों के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं. जहां सुबह से लगातार नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे है. वहीं अब पीडीपी नेता मुजफ्फर हुसैन बेग भी पीएम मोदी के हर कदम की सरहाना करते दिखाई दिए हैं.

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के दौरे पर घाटी को कई बड़ी सौगाते दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगलदान से बारामुला तक घाटी में पहली इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन की आधारशिला रखीं, वहीं जम्मू-कश्मीर को करोड़ों की सौगात भी दीं. पीएम मोदी के इस कदम के बाद से ही जम्मू-कश्मीर के नेताओं के मिजाज कुछ बदले-बदले नजर आ रहे है. वो हर कदम पर पीएम मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

मोदी की तारीफ कर रहे पीडीपी नेता

मोदी मैजिक का जादू ऐसा चला कि पीडीपी के मुजफ्फर हुसैन बेग पीएम मोदी की तारीफ करते नजर आए. हाल में फिर से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में शामिल हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके शासन काल में लोगों की जिंदगी बदल गई है. बेग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बंपर जीत वाले बयान पर उन्हें पूरा यकीन है कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतेगी. पीडीपी नेता ने जम्मू में एक जनसभा में, प्रधानमंत्री के भाषण को ऐतिहासिक करार दिया.

बीजेपी जीतेगी 370 सीटें – पीडीपी नेता

बेग ने पीएम मोदी की रैली से इतर संवाददाताओं से कहा, यदि आप लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतने वाले मोदी जी के दावे पर भरोसा नहीं कर सकते हैं तो आप मेरे शब्दों पर कैसे भरोसा कर सकते हैं? लोकसभा चुनाव में भाजपा को 370 और एनडीए को 400 सीट पर जीत हासिल होकर रहेगी. प्रधानमंत्री की रैली में हिस्सा लेने वाले बेग ने आगे कहा- उनका भाषण शानदार था. आज उन्होंने विकास के बारे में विस्तार से बात की, लोग उससे फाएदा उठा रहे हैं और उनकी जिंदगी बदल रही है.

फारूक अब्दुल्ला ने भी दी पीएम को बधाई

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पर मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा पीएम मोदी ने जम्मू के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है और मैं इसके लिए पीएम और रेल मंत्रालय को मुबारकबाद पेश करता हूं. दरअसल फारूक अब्दुल्ला नौगाम रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक ट्रेन के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. जिस मौके पर फारूक अब्दुल्ला पीएम की तारीफ करते नजर आए. उन्होनें कहा- मुझे उम्मीद है कि कटरा और संगलदान तक रेल बहुत जल्दी पहुंच जाएगी. जिससे हमारी जो सबसे बड़ी मुश्किल होती थी कि सड़क टूट जाती थी अब रेल हमें कनेक्ट करेगी जिसकी हमें बहुत जरूरत थी. उन्होनें आगे टूरिज्म पर बात करते हुए कहा कि ट्रेनों कि यह रफ्तार हमारे टूरिज्म के लिए भी बहुत जरूरी है.