सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का हल्ला बोल, छावनी में तब्दील दिल्ली
दिल्ली न्यूज: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आठ घंटे तक पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई आज उन्हें अदालत में पेश करेगी. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने इस गिरफ्तारी के विरोध में देश व्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है.
दिल्ली: आबकारी घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने देश व्यापी विरोध का आह्वान किया है. ऐसे हालात में कानून व्यवस्था खराब होने की आशंका के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. मनीष सिसोदिया को रविवार की रात में ही सीबीआई ने पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया है. सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने साल 2021-22 की आबकारी नीति जारी करने और उसे लागू करने में अनियमितता बरती.
इस संबंध में उनकी गिरफ्तारी से पहले सीबीआई ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटनाक्रम को डर्टी पॉलिटिक्स करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह से सिसोदिया की गिरफ्तारी से देशवासियों में गुस्सा है और जनता इसका जवाब जरूर देगी. उन्होंने कहा कि सिसोदिया ने दिल्ली की शिक्षा, चिकित्सा पर काफी काम किया है. इससे लाखों दिल्लीवासियों की दुआएं उनके साथ हैं. केजरीवाल के मुताबिक हमें इसे फर्क नहीं पड़ता है कि हम जेल में हैं या बाहर, हम भगत सिंह को मानने वाले लोग हैं और कट्टर इमानदार हैं. हमारी इमानदारी ही इनके लिए जवाब होगी.
आज कोर्ट में पेश करेगी सीबीआई
आबकारी घोटाले में सीबीआई आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश करेगी. इस दौरान सीबीआई उनपर लगे आरोपों की सूची के साथ उसके समर्थन में संबंधित दस्तावेज भी कोर्ट में दाखिल करेगी. संभव है कि सीबीआई आगे की पूछताछ के लिए सिसोदिया का कस्टडी रिमांड भी मांगे. इसके लिए सीबीआई ने तैयारी शुरू कर दी है.
latest updates
- आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के अंदर अलर्ट जारी किया है. पहले ही दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लागू की है. दिल्ली पुलिस ने चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.
- सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने देश व्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. जिला मुख्यालयों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सीबीआई और बीजेपी के खिलाफ ज्ञापन सौंपेंगे.
- गिरफ्तारी के बाद भी काफी देर तक सीबीआई के अधिकारियों ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ की. कोर्ट में पेशी से पूर्व जरूरी पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें अकेले छोड़ दिया गया.
- सीबीआई ने रविवार की रात आठ घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के बाद उन्हें सीबीआई हेड क्वार्टर के विवेचना कक्ष में रखा गया है.