एक हफ्ते के अंदर बदल दी गई सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, जानें किसकी हुई एंट्री; कौन हुआ बाहर?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की संशोधित लिस्ट जारी की है. अखिलेश यादव ने एक बार फिर कार्यकारिणी में कई बदलाव करते हुए दोबारा लिस्ट जारी की है.
उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की संशोधित लिस्ट जारी की है. अखिलेश यादव इससे पहले भी एक लिस्ट जारी कर चुके थे, लेकिन एक बार फिर कार्यकारिणी में कई बदलाव करते हुए उन्होंने दोबारा लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में उन्होंने कई बदलाव किए हैं. अखिलेश की इस कार्यकारिणी लिस्ट में ठाकुर और ब्राह्मण नेताओं को भी जगह मिली है. नई लिस्ट के मुताबिक एमएलए ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पिछली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी जारी लिस्ट में क्षत्रिय और ब्राह्मण वर्ग को कम तवज्जों दी गई थी, जिसके बाद इन वर्ग के नेताओं में खासी नाराजगी देखने को मिली. यही वजह है कि समाजवादी पार्टी ने ठाकुर और ब्राह्मण नेताओं का सम्मान करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में संशोधन किया और संशोधित लिस्ट जारी की. हालांकि पहली वाली लिस्ट में क्या तकरार हुआ, इसको लेकर खुलकर अभी कर कुछ सामने नहीं आया है.
ये है संशोधित लिस्ट
बता दें कि यह तीसरी बार है जब समाजवादी पार्टी ने अपनी संशोधित लिस्ट जारी की है. इसी के साथ पहले 19 राष्ट्रीय सचिव थे जिसमें 5 राष्ट्रीय सचिव जुड़ने के बाद यह संख्या अब 24 हो गई हैं. अब संशोधित राष्ट्रीय कार्यकारिणी लिस्ट में कुल 67 सदस्य हैं. इस लिस्ट के मुताबकि अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष, किरणमय नंदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रोफेसर रामगोपाल यादव राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव बनाए गए हैं. इसके अलावा मोहम्मद आजम खां, शिवपाल सिंह यादव, रवि प्रकाश वर्मा, बलराम यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य, विशंभर प्रसाद निषाद, अवधेश प्रसाद, इंद्रजीत सरोज, रामजीलाल सुमन, लालजी वर्मा, रामअचल राजभर, जो एंटोनी, हरेंद्र मलिक, नीरज चौधरी को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है.
सुधीप रंजन सेन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाए गए. डॉ मधु गुप्ता, कमाल अख्तर, दयाराम पाल, राजेंद्र चौधरी, रामगोविंद चौधरी, ओमप्रकाश सिंह, राजीव राय, अभिषेक मिश्रा, जावेद आब्दी, रमेश प्रजापति, पीएन चौहान, आकिल मुर्तजा, अखिलेश कटियार, रामआसरे विश्वकर्मा, तारकेश्वर मिश्रा, हाजी इरफान अंसारी, राजाराम पाल, त्रिभुवन दत्त, राममूर्ति वर्मा, वीरपाल यादव, अन्नू टंडन, अरविंद सिंह गोप, नीरज सक्सेना को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है. बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी लिस्ट में ओबीसी नेताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. कुल 34 नेता ओबीसी वर्ग के हैं.