पब्लिक प्लेस में बॉयफ्रेंड ने की गलत डिमांड,मना किया तो पकड़ा गर्लफ्रेंड का सिर और पत्थर पर पटक दिया
मुंबई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.जहां पब्लिक प्लेस पर आरोपी बॉयफ्रेंड ने लड़की से अनुचित मांग की, जिसका लड़की ने विरोध किया.
मुंबई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.जहां पब्लिक प्लेस पर आरोपी बॉयफ्रेंड ने लड़की से अनुचित मांग की, जिसका लड़की ने विरोध किया.विरोध करने के बाद बॉयफ्रेंड ने लडक़ी का सिर पत्थर पर पटक दिया और गला दबा के मारने की कोशिश की. मुंबई पुलिस ने आरोपी आकाश मुखर्जी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने 6 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया.
पुलिस ने बताया दोनों लड़की और लड़के एक ही कंपनी में काम करते हैं.आरोपी आकाश कल्याण का रहने वाला है और लड़की भिवंडी इलाके की रहने वाली.पिछले एक साल से दोनों रिलेशन में हैं.दोनों लोग बुधवार की सुबह 11.30 बजे के करीब कल्याण स्टेशन पर मिले और वहां से दोनों ने लोकल ट्रेन पकड़ कर सीएसएमटी स्टेशन पहुंचे. सीएसएमटी स्टेशन से गेट वे ऑफ इंडिया पहुंचे.वहां पर काफी समय बिताया और शाम 5 बजे के करीब दोनों ने ट्रेन पकड़ कर बांद्रा स्टेशन पहुंचे. इसके बाद दोनों बांद्रा स्टेशन से रिक्शा पकड़ कर बैंडस्टैंड पर पहुंचे थे.
बॉयफ्रेंड ने इस्लाम कबूल करने का किया दावा
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक भिवंडी की रहने वाली लुबना जावेद सुकते उम्र 28 वर्षीय, आकाश मुखर्जी के साथ पिछले 13 महीने से रिलेशनशिप में है. बातचीत के दौरान आरोपी मुखर्जी ने लुबना से कहा की उसने इस्लाम कबूल कर लिया है और उसके पास एक प्रमाण पत्र है जिसमें यह कहा गया है कि वह अपने रिश्तेदारों को उनकी शादी के लिए सहमति देने के लिए दिखाएगा.
गर्लफ्रेंड की आपबीती, मुंह दबा कर पानी में डुबाने लगा
10 बजे के बाद लुबना ने मुखर्जी से कहा कि बहुत लेट हो गया है और वह घर जाना चाहती हैं.उसने उसे आश्वासन दिया कि वह उसे एक निजी वाहन से घर छोड़ देगा. बकौल लुबना, लेकिन मैने मना किया और घर चलने के लिए कहा.जिसके बाद मुखर्जी ने मेरा मुंह दबा कर मेरा सिर पत्थर पर पटक दिया और मेरा मुंह पानी में डुबाने लगा.तभी मैंने मदत के लिए गुहार लगाई.लोगो ने मुझे बचाया और पुलिस को कॉल कर इसकी जानकारी दी.पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी मुखर्जी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-गैंग्सटर मोनू ढेर, कहता था ढाई लाख के इनाम से पहले कोई छू नहीं सकता