कुछ लोग राजस्थान को बीमारू कहते थे, अब बनेगा विकसित राज्य : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन किया. वहीं धनावड़ में जनसभा में पीएम ने कहा कि बीजेपी ने विकसित भारत का सबसे मजबूत आधार राजस्थान को बनाया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान के दौसा पहुंचे जहां पीएम ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है. मोदी ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे बड़ा और आधुनिक एक्सप्रेस-वे में से एक है और यह विकसित भारत की एक और भव्य तस्वीर है. वहीं एक्सप्रेस वे का उद्धाटन करने के बाद पार्टी की ओर से दौसा के धनावड़ में रखी गई जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा वहां मौजूद भीड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये ट्रेलर है..फिल्म अभी बाकी है. पीएम ने कहा कि राजस्थान के इस प्यार के लिए मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं, यह धरती वीरों की धरती है जहां का बच्चा-बच्चा मां भारती के लिए समर्पित है. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में अभी 1 हजार किलोमीटर और सड़कें बनाने का प्रस्ताव है.
वहीं पीएम ने कही कि इस बजट में भी हमनें गांव और गरीब के विकास के लिए सबसे ज्यादा खर्च इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर किया है. रेल और रोड़ के विकास का लाभ राजस्थान को हो रहा है. उन्होंने कहा कि दशकों तक राजस्थान को कुछ लोगों ने बीमारू राज्य कहकर चिढ़ाया है लेकिन बीजेपी विकसित भारत का सबसे मजबूत आधार राजस्थान को बना रही है.
बता दें कि जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जलशक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरीस राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा और जसकौर मीणा के अलावा वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ के अलावा नेता मंच पर मौजूद रहे.
OBC आयोग को दिया संवैधानिक दर्जा : मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमनें गरीब, दलित, आदिवासी, किसान, घूमंतू जैसे सभी वर्गों के कल्याण का काम किया है और हमनें ओबीसी वर्ग को संवैधानिक सुरक्षा देने के लिए ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को शिक्षा और सरकारी नौकरी में आरक्षण देने के साथ ही ऑल इंडिया मेडिकल कोटे में भी ओबीसी आरक्षण दिया.
दरअसल मीणा-गुर्जर, एससी और ओबीसी बहुल पूर्वी राजस्थान में दौसा, करौली, भरतपुर, टोंक, जयपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, धौलपुर जिले की 58 विधानसभा सीटें पड़ती है जहां 2013 के बाद से बीजेपी का खराब प्रदर्शन रहा है. वहीं 2013 में इन 8 जिलों में बीजेपी को 44 सीटें मिली थी और 2018 के चुनाव में बीजेपी ने महज 11 सीटों पर जीत हासिल की थी.
मोदी ने किया बाजरे का जिक्र
वहीं मोदी ने आगे कहा कि जब मैं दौसा आता हूं तो आपकी मेहमानवाजी देखकर अभिभूत हो जाता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे बाजरे की रोटी बहुत याद आती है और अब तक जिस बाजरे को मोटा अनाज कहकर निम्न दर्जा किया जाता था हमने इसे श्रीअन्न का नाम दिया है जिसे हम दुनिया के बाजार तक ले जाना चाहते हैं.
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह में द्वीपों के नाम शहीद सपूतों के नाम पर किया है और झुंझुनूं के रहने वाले पीरू सिंह के नाम पर भी पीरू द्वीप है और जोधपुर के शैतानसिंह के नाम पर शैतानसिंह द्वीप है.
गहलोत सरकार पर बरसे पूनिया
पीएम मोदी का सतीश पूनिया ने रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियां पढ़कर स्वागत किया. वहीं सतीश पूनिया ने मंच से अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों से वादाखिलाफी की, 18 हजार किसानों की जमीनें यहां नीलाम की गई और 200 किसानों ने आत्महत्या कर ली और सूबे में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं. पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है और 2023 में युवा इस सरकार को उखाड़ फेंकेगा.