तेज हवाएं, दिन में धूप…वैलेंटाइन डे पर बारिश! जानें दिल्ली के अगले 7 दिनों का मौसम

तेज हवाएं, दिन में धूप…वैलेंटाइन डे पर बारिश! जानें दिल्ली के अगले 7 दिनों का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों यानि कि 12 फरवरी तक सुबह में कोहरा देखने को मिल सकता है. 10 और 11 फरवरी को न्यूनतम तापमान में एक या दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकती है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई है. शुक्रवार यानि आज दिल्ली की सड़कों पर कोहरा कम दिखा. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली का आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. दिन में धूप निकलेगी. दिल्ली में सुबह 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों यानि कि 12 फरवरी तक सुबह में कोहरा दिखने को मिल सकता है. 10 और 11 फरवरी को न्यूनतम तापमान में एक या दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकती है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, 12 फरवरी से फिर तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

14 फरवरी को बारिश का अलर्ट

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है, लेकिन इस दिन दिल्ली का मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग ने इस दिन बारिश की संभावना जताई है. साथ ही ओले भी गिर सकते हैं. आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक, फरवरी के अंत तक ठंड से लोगों को काफी राहत मिल जाएगी. गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं सापेक्षिक आर्द्रता 89 प्रतिशत दर्ज की गई. गुरुवार को आसमान तो साफ रहा लेकिन 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही थीं, जिससे दिन में धूप खिलने के बावजूद ठंड का अहसास हो रहा था.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 158 रहा, जिसका मतलब की हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में है. वहीं, दिल्ली के द्वारका सेक्टर में एक्यूआई 155 दर्ज किया गया. ग्रेटर कैलाश का एक्यूआई 153 दर्ज किया गया. बता दें कि शून्य और 50 के बीच अगर एक्यूआई रहे तो इसका मतलब है कि हवा की गुणवत्ता अच्छी मानी जाती है. 51 और 100 के बीच एक्यूआई को संतोषजनक माना जाता है.