WPL Auction 2023 LIVE: ऋचा और पूजा को मोटी रकम, हीली को सस्ते में यूपी ने खरीदा
Women's Premier League (WPL) 2023 Auction live updates: विदेशी खिलाड़ियों में ऐश्ली गार्डनर और नैट सिवर पर 3.20 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगी है.
WPL Auction 2023 LIVE: ऋचा और पूजा को मोटी रकम, हीली को सस्ते में यूपी ने खरीदा
Women's Premier League (WPL) 2023 Auction live updates: विदेशी खिलाड़ियों में ऐश्ली गार्डनर और नैट सिवर पर 3.20 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगी है.
LIVE NEWS & UPDATES
-
UP WPL Auction 2023: श्वेता को 4 गुना रकम
अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं भारत की श्वेता सहरावत पर जोरदार बोली लगी और 40 लाख रुपये में यूपी ने खरीद लिया.
-
Delhi WPL Auction 2023: तितास साधु को खरीदा
अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की स्टार रहीं पेसर तितास साधु को 25 लाख की अच्छी रकम पर दिल्ली ने खरीदा है. बेस प्राइस 10 लाख रुपये था.
-
UP WPL Auction 2023: पार्शवी को खरीदा
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की सबसे सफल गेंदबाज रहीं स्पिनर पार्शवी चोपड़ा को 10 लाख के बेस प्राइस में यूपी ने खरीदा है. पार्शवी यूपी के ही बुलंदशहर की हैं.
-
WPL Auction 2023: अंडर-19 वालों की बारी
अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारत की विकेटकीपर ऋषिता बासु को कोई खरीदार नहीं मिला.
सौम्या तिवारी भी खाली हाथ रही हैं. सौम्या ने फाइनल में 25 रनों की अहम पारी खेली थी.
अर्चना देवी को भी कोई नहीं खरीदने आया.
-
Delh WPL Auction 2023: अफ्रीकी ऑलराउंडर कैप को खरीदा
साउथ अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर मैरिजैन कैप को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था.
-
WPL Auction 2023: मैरिजेन कैप पर तगड़ी जंग
साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मैरिजेन कैप पर बोली.
बेस प्राइस- 40 लाख
- दिल्ली, बैंगलोर और गुजरात के बीच टक्कर
- 80 लाख के बाद RCB बाहर
- दिल्ली ने 1.10 करोड़ की बोली लगाई है.
- गुजरात ने 1.40 करोड़ कहा है.
- दिल्ली ने वापस 1.50 करोड़ के लिए पैडल उठाया
-
Gujarat WPL Auction 2023: स्नेह राणा गईं गुजरात
भारत की स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा को गुजरात ने 75 लाख रुपये में खरीदा है. स्नेह भी टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका में हैं.
-
WPL Auction 2023: स्नेह राणा पर बोली
भारत की ऑफ स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा.
बेस प्राइस- 50 लाख
- गुजरात और यूपी के बीच बोली की टक्कर
- गुजरात ने 75 लाख की बोली लगाई है.
- यूपी रेस से बाहर
-
Delhi WPL Auction 2023: शिखा पांडे को मिला खरीदार
भारत की अनुभवी पेसर शिखा पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. शिखा ने हाल ही में टीम इंडिया में वापसी की थी.
-
WPL Auction 2023: जेस जॉनासन खाली हाथ
ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की अनुभवी स्पिनर जेस जॉनासन भी खाली हाथ रही हैं. उनका बेस प्राइस 50 लाख था.
-
WPL Auction 2023: एक और कप्तान अनसोल्ड
बांग्लादेश की कप्तान सलमा खातून भी अनसोल्ड रही हैं.
-
Delhi WPL Auction 2023 Live: राधा यादव
भारत की बाएं हाथ की स्पिन ऑलराउंडर राधा यादव को 40 लाख के बेस प्राइस में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.
-
WPL Auction 2023 Live: ऑलराउंडरों की बारी
ऑलराउंडरों के नये सेट की शुरुआत हो रही है और न्यूजीलैंड की ली कैस्परेक खाली हाथ रही हैं.
-
WPL Auction 2023 Live: चार कप्तान अनसोल्ड
अभी तक की नीलामी में चार ऐसे कप्तानों को कोई खरीदार नहीं मिला है, जो मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभाल रही हैं.
- चामरी अट्टापट्टू - श्रीलंका
- सूने लीस- साउथ अफ्रीका
- हेदर नाइट- इंग्लैंड
- हेली मैथ्यूज- वेस्टइंडीज
-
WPL Auction 2023 Live: साउथ अफ्रीका में जश्न
इधर मुंबई में WPL ऑक्शन चल रही है, वहीं साउथ अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप के लिए मौजूद भारतीय टीम भी एक साथ बैठकर ये नीलामी देख रही है और ऊंचे दामों पर बिक रही खिलाड़ियों की सफलता पर जश्न मनाया जा रहा है. जैसे ही सबसे पहले नाम के रूप में स्मृति को RCB ने 3.40 करोड़ में खरीदा, खूब जश्न मनने लगा.
Wholesome content alert!