वैलेंटाइन डे पर नितिभा कौल के हाथ में दिखा लाल गुलाब, टू पीस में मचाई सनसनी

वैलेंटाइन डे पर नितिभा कौल के हाथ में दिखा लाल गुलाब, टू पीस में मचाई सनसनी

Nitibha Kaul Photos: सोशल मीडिया पर अपने बिकिनी लुक्स से सुर्खियां बटोरनी वाली नितिभा कौल का वैलेंटाइन अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हाथ में रेड रोज थामे नितिभा ब्लैक टू पीस में सेक्सी पोज दे रही हैं, देखिए फोटो

एक्ट्रेस नितिभा कौल अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस पर बिजलियां गिराती रहती हैं. अब नितिभा ने वैलेंटाइन डे पर ब्लैक टू पीस आउटफिट में कई तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं.

खुले बाल और न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक कंप्लीट किया है. नितिभा की इन पिक्चर्स को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं.

ये कोई पहला मौका नहीं है जब नितिभा कौल ने अपना सेक्सी अंदाज दिखाया हो. इससे पहले भी एक्ट्रेस को टू पीस में देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर नितिभा अक्सर अपनी बिकिनी फोटो शेयर करती रहती हैं.

बिग बॉस फेम नितिभा कौल सोशल मीडिया पर गूगल गर्ल के नाम से मशहूर हैं. नितिभा अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं. 'बिग बॉस' में उनके बेबाक अंदाज ने सभी को दीवाना बना दिया था.