सिड-कियारा पर चढ़ा प्यार का रंग, वैलेंटाइन डे पर सामने आईं शादी की अनदेखी तस्वीरें
वैलेंटाइन डे के मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. इसमें कपल रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
वैलेंटाइन डे के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स अपने लवेबल पार्टनर संग फोटोज शेयर कर रहे हैं. इस मौके पर न्यूली वेड्स कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने भी फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में कपल की खास बॉन्डिंग नजर आ रही है. (इंस्टाग्राम)
फोटो में वे एक-दूसरे को प्यार से निहारते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. सिल्वर एंड येलो लहेंगे में कियारा बेहद हसीन लग रही हैं वहीं दूसरी तरफ येलो कुर्ते में सिद्धार्थ भी काफी हेंडसम लग रहे हैं.
कियारा ने सिद्धार्थ के साथ अलग-अलग पोजेस में फोटोज शेयर की हैं. फोटोज देख फैंस भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फैंस को तो इन्हीं फोटोज का इंतजार था. शादी के बाद कपल ने ज्यादा फोटोज शेयर नहीं की थीं. पिछला कुछ समय कपल के लिए काफी हेक्टिक रहा है. शादी के बाद बैक टू बैक फंक्शन्स अटेंड किए हैं. मुंबई रिसेप्शन की भी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
बॉलीवुड में इन दिनों सबसे ज्यादा सिद्धार्थ-कियारा की लवस्टोरी की चर्चाएं हो रही हैं. करीब 4 साल पहले दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. इसके बाद 2019 में दोनों के डेट करने के खबरें आने लगीं. शेरशाह की ये हिट जोड़ी हाल ही में 7 फरवरी को सात जन्मों के बंधंन में बंध गई.