एमी अवार्ड्स में नॉमिनेट होने पर जिम सर्भ ने जाहिर की खुशी, कहा- ये सम्मान कलाकार और क्रू के नाम

एमी अवार्ड्स में नॉमिनेट होने पर जिम सर्भ ने जाहिर की खुशी, कहा- ये सम्मान कलाकार और क्रू के नाम

निखिल आडवाणी, रॉय कपूर फिल्म्स और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' का निर्देशन अभय पन्नू ने किया है. इस सीरीज में डॉक्टर होमी भाभा का किरदार निभाने वाले जिम सर्भ को एमी 2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस कामियाबी पर जिम सर्भ ने खुशी जाहिर की है.

इस साल का एमी नॉमिनेशन भारत में खुशियों की लहर लेकर आया है. साल 2023 के अंतरराष्ट्रीय एमी अवार्ड्स के लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि 3 भारतीय एक्टर्स को नॉमिनेट किया गया है. एमी अवार्ड्स के 51वें संस्करण के लिए घोषित हुए नामांकन में शेफाली शाह, जीम सर्भ और वीर दास के नाम शामिल हैं. सोनी लिव की मशहूर वेब सीरीज ‘राकेट बॉयज’ के लिए जिम सर्भ को नॉमिनेट किया गया है और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर मिली इस उपलब्धि पर जिम बेहद खुश हैं.

रॉकेट बॉयज़ में, जिम सर्भ ने डॉ. होमी जे. भाभा की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई थी. डॉक्टर होमी भाभा ‘भारतीय परमाणु कार्यक्रम के जनक’ थे. पारसी परिवार में पले-बढ़े जिम के लिए डॉ. भाभा का किरदार निभाना गर्व की बात थी. अपनी एक्टिंग से उन्होंने सिर्फ इंडिया ही नहीं, बल्कि पूरी दुनियाभर की ओटीटी ऑडियंस का दिल जीत लिया. ‘रॉकेट बॉयज’ उन साइंटिस्ट के लिए ट्रिब्यूट था, जिन्होंने भारत और भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया.