Exclusive: लोगों को हंसाने वाले वरुण शर्मा पर्दे पर क्यों बनना चाहते हैं सीरियल किलर?

Exclusive: लोगों को हंसाने वाले वरुण शर्मा पर्दे पर क्यों बनना चाहते हैं सीरियल किलर?

वरुण शर्मा मशहूर 'फुकरे' फ्रेंचाइजी की आने वाली फिल्म 'फुकरे 3' में फिर एक बार चूचा के अपने आइकॉनिक किरदार में नजर आने वाले हैं. अपनी कॉमिक अंदाज से उन्होंने लोगों को खूब हंसाया हैं. हालांकि अब वो कुछ चैलेंजिंग किरदार प्ले करना चाहते हैं.

‘फुकरे’ से लेकर ‘सर्कस’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों के जरिए लोगों के चेहरे पर मुस्कराहट लाने वाले वरुण शर्मा कॉमेडी के साथ-साथ और भी कई तरह के किरदार निभाना चाहते हैं. अपनी आने वाली फिल्म फुकरे 3 के प्रमोशन के दौरान टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में वरुण शर्मा ने कहा कि वो चाहते हैं कि वो अपने करियर में नेगेटिव किरदार भी निभाए. हर तरह के चैलेंजिंग रोल करने के लिए वो बिलकुल तैयार हैं.

वरुण शर्मा ने कहा,”मैं भविष्य में कोई भी ग्रे शेड वाला या फिर नेगेटिव किरदार निभाना चाहता हूं. अगर मुझे सीरियल किलर जैसा कोई किरदार मिले तो वो करने में तो मजा आ जाए. लोगों को मुझसे ये उम्मीद बिलकुल नहीं होगी. उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि मैं इस तरह का किरदार निभा सकता हूं, जो लोगों को मार भी सकता है. हालांकि मैंने थिएटर के दौरान कई सीरियस रोल किए हैं. इस तरह के रोल करने में एक अलग चैलेंज होता है और मैं वो चैलेंज लेने के लिए तैयार हूं.”

ये भी पढ़ें-पांच साल बाद शाहरुख खान से फिर टकराएगा साउथ का ये डायरेक्टर, क्या किंग खान मार पाएंगे बाजी?

जानें कैसे कॉमेडी एक्टर बने वरुण शर्मा

आपको बता दें, हिंदी फिल्मों में कॉमेडी करने वाले वरुण शर्मा ने अपने थिएटर के दिनों में कई गंभीर भूमिकाएं निभाई थीं. ‘अंधा युग’ नाटक में वरुण अश्वथामा का किरदार निभाते थे. उन्होंने कई थिएटर प्ले में सीरियस किरदार निभाए हैं. लेकिन ‘फुकरे’ उनके जिंदगी की ‘टर्निंग पॉइंट’ साबित हुई और इस फिल्म के साथ एक बेहतरीन कॉमेडी एक्टर के तौर पर उनकी पहचान बन गई.

नहीं नजर आएंगे अली फजल

आपको बता दें, 28 सितंबर से ‘फुकरे 3’ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म में वरुण शर्मा के साथ, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, और मनजोत सिंह जैसी शानदारस्टार कास्ट है. हालांकि अपने कमिटमेंट के चलते अली फजल इस फिल्म में शामिल नहीं होंगे.