वैलेंटाइन डे पर शाहरुख ने गौरी को पहला गिफ्ट क्या दिया था? 34 साल बाद किंग खान ने किया खुलासा

वैलेंटाइन डे पर शाहरुख ने गौरी को पहला गिफ्ट क्या दिया था? 34 साल बाद किंग खान ने किया खुलासा

वैलेंटाइन डे के मौके पर शाहरुख खान ने अपने फैंस से बातचीत की है. इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने वैलेंटाइन डे पर पहली बार गौरी को क्या तोहफा दिया था, उसका खुलासा किया है.

फिल्म पठान की कामयाबी का लुत्फ उठा रहे बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने मंगलवार को एक बार फिर ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन चलाया. सेशन शुरू होते ही सवालों की बाढ़ सी आ गई. हज़ारों फैंस ने अपने अपने सवाल शाहरुख से पूछे. इस दौरान एक फैन ने वैलेंटाइन डे को देखते हुए किंग खान से खास सवाल किया.

साधिका मिल नाम की एक ट्विटर यूज़र ने सवाल किया, “शाहरुख खान आपने वैलेंटाइन डे पर गौरी मैम को पहला गिफ्ट क्या दिया था.” इस पर शाहरुख खान तुरंत जवाब दिया. उन्होंने लिखा, “अब तो 34 साल हो गए, अगर मुझे सही से याद है तो… शायद पिंक रंग का प्लास्टिक ईयर रिंग्स दिया था.”

‘हम कहां से कहां आ गए’

आस्क एसआरके की शुरुआत करते हुए शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा, “बहुत दिन हो गए. हम कहां से कहां आ गए. मुझे लगता है कि ये ठीक रहेगा कि खुद अपडेट करने के लिए आस्कएसआरके करते हैं. मज़ेदार सवाल ही कीजिएगा प्लीज़..चलिए शुरू करते हैं.”

आस्क एसआरके सेशन के दौरान हमेशा ही शाहरुख खान अपनी हाज़िर जवाबी से फैंस का दिल जीत लेते हैं. मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक फैन ने पूछा, “सर, वो एब्स अभी हैं या बटर चिकन ने दबा दिए.” इस मज़ेदार सवाल का जवाब भी किंग खान ने मज़ेदार अंदाज़ में ही दिया. उन्होंने लिखा, “जैसा कि मेरा बेबी टाइगर श्रॉफ ने कहा है, ‘दूसरों के आते नहीं मेरे जाते नहीं’ हाहाहा.”

सेशन के दौरान शाहरुख खान से फैंस ने खूब सवाल किये और बॉलीवुड के किंग ने भी उन्हें खूब मज़ेदार मज़ेदार जवाब दिए. एक फैन ने जब पूछा कि कैसे हैं आप? तो किंग खान ने पठान का डायलॉग मारते हुए कहा, “ज़िंदा हूं.”

बॉक्स ऑफिस पर छाई पठान

पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सितारे भी दिखाई दिए हैं. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया. बॉक्स ऑफिस पर भी इसका धमाल जारी है. भारत में फिल्म 500 करोड़ के दहलीज़ पर खड़ी है, जबकि दुनियाभर में इसने 950 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है.