दिल्ली-UP में ‘पठान’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 20 दिनों में शाहरुख की फिल्म ने की दमदार कमाई
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर गरदा उड़ा दिया है. 20 दिनों में ही फिल्म ने दमदार कमाई कर ली है.
Pathaan Box Office Day 20: शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म तीसरे हफ्ते में भी दमदार कमाई कर रही है. 25 जनवरी को रिलीज़ हुई ये फिल्म दुनियाभर में 950 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. साथ ही पठान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही 500 करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े के करीब पहुंच गई है.
कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद अब फिल्म दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बॉक्स ऑफिस पर भी अपना झंडा गाड़ने में कामयाब रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म इन दो राज्यों में ही 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने वाली पहली फिल्म बन गई है. फिल्म ने 20वें दिन यानी 13 फरवरी सोमवार को भी दमदार कमाई की और अपनी झोली में करीब 4.6 करोड़ रुपये और डाल लिए.
शहज़ादा से पठान को खतरा
पठान रिलीज़ के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. कुछ फिल्में आईं, लेकिन पठान को डिगा नहीं सकी. हालांकि अब तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है, जिसका सीधा फायदा शाहरुख की फिल्म को मिला है. हालांकि अब 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा बड़े परदे पर आ रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि अगले हफ्ते पठान की कमाई में शहज़ादा बड़ी सेंध लगाएगी.
नहीं थम रही कमाई की रफ्तार
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बीते रोज़ पठान की कमाई के आंकड़े जारी किए थे. उनके मुताबिक फिल्म ने 19 दिनों में तमिल तेलुगू और हिंदी में 489.05 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर चुकी थी. फिल्म ने हिंदी में ही 471.85 करोड़ का कारोबार किया. 20वें दिन की कमाई जोड़ दें तो पठान के हिंदी वर्जन ने अब तक करीब 476.45 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान रिलीज़ के बाद से ही छाई हुई है. फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में हैं. इसमें सलमान खान ने भी कैमियो किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.