कौन हैं पूजा ददलानी? जिन्होंने 10 सालों से संभाला है किंग खान का सारा काम, करोड़ों की हैं मालकिन

कौन हैं पूजा ददलानी? जिन्होंने 10 सालों से संभाला है किंग खान का सारा काम, करोड़ों की हैं मालकिन

आपने शाहरुख खान के खास लोगों की लिस्ट में कई नाम सुने होंगे. लेकिन, क्या आप शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी के बारे में जानते हैं? जिन्हें किंग खान भी बहुत मानते हैं.

शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी एक्टर के बेहद करीब हैं. इस बात का अंदाजा आपको पूजा के सोशल मीडिया हैंडल से भी लग जाएगा. दरअसल, पूजा उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब ड्रग्स के एक मामले में शाहरुख के बेटे आर्यन खान को हिरासत में भेजा गया था.

वो न केवल उनके फिल्म से जुड़े कामों को देखती हैं बल्कि उनके ब्रांड एंडोर्समेंट, क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स जैसे बहुत से कामों को सभांलती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो उनकी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में बतौर प्रोड्यूसर भी काम किया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा की कुल संपत्ति 45 करोड़ रुपए से 50 करोड़ रुपए के बीच है. वो कथित तौर पर 7 करोड़ रुपए से 9 करोड़ रुपए के बीच कमाती है. साल 2020 में उनकी संपत्ति में 1 मिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई थी. बता दें कि वो हाल ही में नए घर में शिफ्ट हुई हैं, जिसकी इंटीरियर डिजाइनिंग किसी और ने नहीं बल्कि गौरी खान ने की थी.

उन्होंने मुंबई में बाई अवाबाई फ्रामजी पेटिट गर्ल्स हाई स्कूल और एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री ली. पूजा ददलानी ने साल 2008 में हितेश गुरनानी से शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम उन्होंने रेयना रखा है.

शाहरुख के अलावा पूजा उनके परिवार के भी काफी करीब हैं. उनका प्रोफेशनल ही नहीं एक्टर से एक पारिवारिक रिश्ता भी बन गया है. वो अक्सर गौरी और शाहरुख खान के बच्चों सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान के साथ पोस्ट शेयर करती रहती हैं.