अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखने वाली हंसिका मोटवानी ने जानिए क्यों लिया शादी को टेलीकास्ट करने का फैसला
हंसिका मोटवानी की अपकमिंग वेब सीरीज की बात करें तो, लव शादी ड्रामा का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है. हर हफ्ते इस सीरीज का एक एक एपिसोड ऑन एयर किया जाएगा.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं. हाल ही में टीवी 9 के साथ की हुई खास बातचीत में हंसिका ने कहा “मैं चाहती थी कि मेरे फैंस मेरी जिंदगी के सब से खूबसूरत पल को देख सके, एन्जॉय कर सके. मैं अपने शादी में सभी को आमंत्रित करना चाहती थी लेकिन सब को शादी में शामिल करना मुमकिन नहीं था और इसलिए जब हॉटस्टार ने मुझे इस शादी को शो के माध्यम से दर्शकों के सामने लाने की आईडिया पेश की, तो मुझे लगा कि मुझे इसके लिए हां करनी चाहिए.”
हंसिका का मानना है कि “जल्द ही इन एपिसोड में काफी दिलचस्प पल देखने मिलने वाले हैं और उन्हें यकीन है कि दर्शकों को ये देखने में काफी मजा आएगा. क्योंकि अभी तो बस शुरुआत हुई है.”
एक इवेंट के दौरान की थी ब्रेकअप के बारें में बात
कुछ समय पहले हंसिका अपनी अपकमिंग वेब सीरीज लव शादी ड्रामा का प्रमोशन करने के लिए एक इवेंट में पहुंची थी. जिस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए हंसिका ने अपने रिलेशनशिप और शादी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. हंसिका ने बताया कि, वो तमिल फिल्मों के एक्टर एसटीआर सिंबू के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि 2014 में उनका ब्रेकअप हो गया था. वहीं ब्रेकअप के सदमें से बाहर निकलने में हंसिका को 7-8 साल का समय लग गया. (Hindi News)
ब्रेकअप से लिया सबक
ब्रेकअप पर बात करते हुए हंसिका बताती हैं कि, हर रिश्ते की एक नई शुरुआत होती है. वहीं हर रिश्ते को आगे बढ़ाने का भी अपना तरीका होता है. मेरा पिछला रिश्ता अलग था. जोकि अब खत्म हो चुका है. मैंने उस ब्रेकअप से काफी सबक लिया है.
जानिए कैसे हुई थी सोहेल के साथ मुलाकात
बता दें कि, एसटीआर सिंबू से ब्रेकअप होने के बाद हंसिका मोटवानी ने दिसंबर 2022 में सोहेल कथूरिया के साथ सात फेरे लिए थे. सोहेल के साथ अपनी शादी पर बात करते हुए हंसिका कहती हैं कि, ब्रेकअप से बाहर निकलने में मुझे कई साल लग गए. मैंने 7-8 साल बाद किसी को रिलेशनशिप के लिए हां बोला था. मैं प्यार में विश्वास रखती हूं. मैं काफी रोमांटिक भी हूं. लेकिन जताती नहीं हूं. मुझे प्यार और शादी दोनों में पूरा विश्वास है. इसीलिए मैंने हां कहने में काफी समय लगा दिया. क्योंकि मैं किसी ऐसे इंसान को हां कहना चाहती थी. जिसके साथ मैं अपनी पूरी जंदगी हंसी-खुशी बिता सकूं. फिर मेरी जिंदगी में सोहेल आए. उनसे मिलने के बाद मुझे प्यार में ज्यादा विश्वास होने लगा और फाइनली मैंने उनके प्रपोजल को स्वीकार कर लिया.