मुंबई में होगा सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार, अनुपम खेर ने बताया क्यों गए थे दिल्ली
Satish Kaushik Last Rites: अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन की जानकारी शेयर की थी. वहीं अब उन्होंने अभिनेता के अंतिम संस्कार के बारे में बताया है. सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार मुंबई में होगा.
Satish Kaushik Last Rites: 9 मार्च की सुबह फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे देशभर के लिए काफी गमगीन तरीके से हुई. एक से बढ़कर एक कई शानदार फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय का हुनर दिखाने वाले अभिनेता सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अचानक आई इस खबर ने हर किसी को हैरान करके रख दिया.
उनके निधन की जानकरी उनके अच्छे दोस्त और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी. वहीं अब उन्होंने सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी शेयर की है. उनका अंतिम संस्कार मुंबई में होगा. चलिए बताते हैं कि अनुपम खेर ने क्या कुछ कहा.
ये भी पढ़ें- सतीश कौशिक की आखिरी तस्वीरें, एक दिन पहले खिलखिला रहे थे, लोग बोले- 24 घंटे में क्या हो गया
मुंबई में होगा अंतिम संस्सकार
मीडिया से बातचीत करते हुए अनुपम खेर ने कहा, “वो दिल्ली में हैं. वो एक जाने माने व्यक्ति थे, इसलिए उनका पोस्टमार्टम होगा. कोशिश है कि पोस्टमार्टम के बाद वो एयर एंबुलेंस से यहां (मुंबई) लाए जाएंगे. और अगर सूर्यास्त नहीं हुआ तो उनके परिवार से पूछ कर आज ही उसका (अंतिम संस्कार) इंतजाम करेंगे.”
गौरतलब है कि 7 मार्च को सतीश कैशिक ने मुंबई में अपने फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ होली मनाई थी. वहीं 8 मार्च को वो दिल्ली गए थे. अनुपम खेर ने बताया कि वो दिल्ली दोस्त से मिलने गए थे, वो दोस्त के घर पर थे. बहरहाल, फिर हार्ट अटैक आने की वजह से वो दुनिया को अलविदा कह गए.
ये भी पढ़ें- टूट गया अंगूरी भाभी जी 19 साल का रिश्ता, पति से अलग हुईं एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे
40 सालों से अनुपम, अनील और सतीश की दोस्ती
गौरतलब है कि सतीश कौशिक और अनुपम खेर दोनों बेहद ही अच्छे दोस्त थे और ये दोस्ती आज की नहीं बल्कि बरसों पुरानी थी. वहीं इस बारे में अनुपम खेर ने कहा कि वो, सतीश कौशिक और अनिल की 40 सालों से दोस्ती थी.
जानता हूँ मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है! पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!