Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक का आखिरी ट्वीट… एक दिन पहले दोस्तों संग खेली थी होली

Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक का आखिरी ट्वीट… एक दिन पहले दोस्तों संग खेली थी होली

Satish Kaushik Death: बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे. बुधवार की रात उनका निधन हो गया है. निधन के बाद अब उनका आखिरी ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Satish Kaushik Death: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और फिल्म डॉयरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का निधन हो गया है. कौशिक 66 साल के थे और बॉलीवुड में उनकी एक अलग ही पहचान थी. अभिनेता अनुपम खेर ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर कौशिक के निधन की जानकारी दी है. अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मैंने सपने में नहीं सोचा था कि 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्ण विराम लग जाएगा.

गुरुवार सुबह ट्वीट करते हुए अनुपम खेर ने कहा, ‘जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है! पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! सतीश आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा. ओम् शांति!’

यह भी पढ़ें- गोविंदा संग बेहद खास थी सतीश कौशिक की ऑनस्क्रीन जोड़ी, पहली ही फिल्म ने कर दिया था कमाल

सतीश कौशिक के निधन के बाद अब उनका आखिरी ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सतीश कौशिक ने मंगलवार देर रात होली को लेकर एक ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दी थी. इस ट्वीट के करीब 24 घंटे बाद सतीश कौशिक दुनिया को अलविदा कह गए हैं.