अल्लू अर्जुन नहीं, शाहरुख के साथ जवान में नजर आएगा साउथ का ये बड़ा सुपरस्टार! जानें क्या होगा रोल?

अल्लू अर्जुन नहीं, शाहरुख के साथ जवान में नजर आएगा साउथ का ये बड़ा सुपरस्टार! जानें क्या होगा रोल?

Shah Rukh Khan Film Jawan: पहले कहा जा रहा था कि शाहरुख खान की फिल्म जवान में अल्लू अर्जुन कैमियो करेंगे. हालांकि फिर उन्होंने उस ऑफर के लिए मना कर दिया. वहीं अब उस रोल के लिए एक दूसरे बड़े सितारे का नाम सामने आ रहा है.

Shah Rukh Khan Film Jawan: शाहरुख खान ने पठान के जरिए बॉक्स ऑफिस पर कोहराम में मचा दिया. रिलीज के पहले फेज में ही इस फिल्म ने दुनियाभर से 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है. ये शाहरुख की कमबैक फिल्म है, जिसके जरिए उन्होंने खूब धमाका किया. पठान के बाद अब लोगों को उनकी अगली फिल्म जवान का इंतजार है. वहीं इस फिल्म में कैमियो रोल के लिए साउथ के एक बड़े सुपरस्टार का नाम सामने आ रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स में पहले कहा जा रहा था कि जवान में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) कैमियो रोल में दिखें हैं. हालांकि फिर बाद में ऐसी खबरें सामने आई कि पुष्पा 2 में बिजी होने के कारण उन्होंने जवान के ऑफर को मना कर दिया. वहीं अब उस रोल के लिए साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) का नाम सामने आया है.

ये भी पढ़ें- जब मलाइका अरोड़ा ने इस अंदाज में दी थी होली की बधाई, कि भड़क उठे थे यूजर्स, देखें थ्रोबैक वीडियो

जवान में कैमियो करेंगे राम चरण!

गौरतलब है कि बीते साल रिलीज हुई फिल्म RRR में राम चरण को खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म से उनकी पॉपुलैरिटी में ना सिर्फ साउथ सिनेमा में, बल्कि अपने देश और दुनियाभर में इजाफा हुआ है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कमाई के खूब झंडे गाड़े. वहीं अब जवान में कैमियो के लिए उनका नाम चर्चा में है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिस रोल का ऑफर अल्लू अर्जुन को मिला था, अब उस रोल में राम चरण नजर आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि ये रोल छोटा जरूर है, लेकिन काफी असरदार है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो शाहरुख और राम चरण दोनों के ही चाहने वालों के लिए दोनों को साथ परदे पर देखना एक बड़ी खुशखबरी होगी. बता दें, जवान 2 जून को रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ-कियारा ही नहीं, शादी के बाद ये सितारे भी मना रहे हैं पहली होली, देखें लिस्ट

कियारा आडवाणी के साथ नजर आने वाले हैं राम चरण

बहरहाल, लंबे समय से राम चरण अपनी अपकमिंग फिल्म RC15 को लेकर भी चर्चा में चल रहे हैं. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. वहीं इसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी दिखने वाली हैं.