किसपर मेहरबान हुईं उर्फी जावेद? खुद के लिए नहीं इनके लिए खरीदी 35 लाख की कार!

किसपर मेहरबान हुईं उर्फी जावेद? खुद के लिए नहीं इनके लिए खरीदी 35 लाख की कार!

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद ने अपने फैशन की छाप सभी के जहन पर छोड़ दी है. इसी बीच उर्फी जावेद ने एक और महंगी कार खरीदकर अपने फैंस को चौंका दिया है.

मुंबई: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद ने अपने फैशन की छाप सभी के जहन पर छोड़ दी है. हर कोई उर्फी जावेद का नाम सुनते ही उनके ड्रेसिंग सेंस को याद करने लगता है. अपनी मेहनत से उर्फी ने आज एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. अब उर्फी को बड़े-बड़े इवेंट्स में भी देखा जाता है. बड़े-बड़े डिजाइनर्स उर्फी को अपने आउटफिट्स कैरी करने के लिए दे रहे हैं. अब इसी बात से उर्फी की बढ़ती पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

इसी बीच उर्फी ने अपने घर पर नए मेहमान का स्वागत किया है. ये मेहमान कोई और नहीं बल्कि उनकी नई कार है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी एक चमचमाती नई कार के साथ नजर आ रही है. ये वीडियो सीधा कार के शोरूम की है. जहां उर्फी अपनी नई कार को रिवील करती हुई दिख रही है. एक्ट्रेस ने ब्रैंड लाल रंग की महिंद्रा की जीप मेरिडियन खरीदकर सभी को हैरान कर दिया है.

बता दें, ये उर्फी की दूसरी कार है. इस कार की कीमत 35 लाख तक बताई जा रही है. उर्फी की बहन ने इस कार के साथ अपनी बहन की तस्वीर शेयर की है. उर्फी के फैंस उन्हें नई कार के लिए बधाई दे रहे हैं. हालांकि माना जा रहा है कि ये कार उर्फी ने अपने लिए नहीं ली है. ये कार एक्ट्रेस ने अपनी टीन के लिए ली है. ताकि उनकी टीम इस कार में आ सकें और हर जगह उनके साथ ट्रेवल भी कर सके.

ये भी पढ़ेंमैं 8 साल की थी जब मेरे पिता ने, खुशबू सुंदर ने किया चौंकाने वाले खुलासा

बीते कुछ दिनों में देखा गया है कि उर्फी जावेद अब बॉलीवुड सितारों के साथ नजर आने लगी हैं. इन पार्टीज़ में वह जाती हैं, वहीं जया बच्चन, अर्जुन कपूर, पूजा हेगड़े जैसे सितारे भी शिरकत करते हुए नजर आए. बीते दिनों उर्फी जावेद को बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के इवेंट पर भी पहुंची थीं. साथ ही वह अर्जुन कपूर के साथ तस्वीरें क्लिक करवाती हुई भी नजर आईं थी. उर्फी के फैशन सेंस को अब लोग समझने लगे हैं और उनकी तारीफ भी करने लगे हैं.