कभी बाबा कभी महाकाल में अनुष्का! फुलटाइम Mom बनने के बाद क्या करियर को कर रहीं मिस?

कभी बाबा कभी महाकाल में अनुष्का! फुलटाइम Mom बनने के बाद क्या करियर को कर रहीं मिस?

Anushka Sharma: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों कभी मंदिर, कभी पहाड़ तो कभी बाबा के दरबार में दिख रही हैं. बेटी होने के बाद अनुष्का को पुरानी यादें सता रही हैं. अब स्टारडम भूल एक्ट्रेस महाकाल के दर्शन करने पहुंची हैं.

मुंबई: मां बनने के बाद एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा काफी बदल गई हैं. वो कभी मंदिर तो कभी पहाड़ और कभी बाबा के दरबार में दिखती हैं. आज अनुष्का महाकाल के दर्शन करने पहुंची, जहां वो स्टारडम, ग्लैमर और दिखावे से दूर एक साधारण महिला की तरह पूजा करती दिखीं. सिर पर साड़ी का पल्लू लिए बड़ी तल्लीनता और भक्ति की साथ अनुष्का ने पूजा अर्चना की. अनुष्का का लुक किसी सेलेब्रिटी की तरह नहीं बल्कि एक आम महिला के जैसा था. बड़े सिंपल तरीके से उन्होंने लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनी और पल्लू से सिर ढंक कर भगवान के दर्शन किए.

दरअसल जब से अनुष्का की जिंदगी में बेटी वामिका आई हैं वो काफी बदल गई हैं. अनुष्का काफी धार्मिक हो गई हैं. अभी कुछ दिन पहले अनुष्का विराट कोहली और अपनी बच्ची के साथ करौली बाबा के दर्शन के लिए गए थे. यहां भी पूरी शिद्दत के साथ पूजा करने के बाद बाबा का आशीर्वाद लिया.

पिछले हफ्ते विराट कोहली ने भी अनुष्का के बारे में कहा था कि ‘एक मां होने के नाते उन्होंने पिछले दो साल जैसे बिताए हैं और जो त्याग किए हैं वो सीख लेने लायक हैं.’ विराट ने कहा कि ‘जिस तरह से अनुष्का ने अपनी जीवन का संभाला है, उसे देखते हुए मुझे एहसास हुआ कि ‘मेरी जो भी समस्याएं थीं, वे कुछ भी नहीं थीं’. एक सक्सेजफुल करियर छोड़ने के बाद एक फुलटाइम मॉम की जिंदगी जीने में जो इमोशनल और सोशल प्रेशर महिलाओं को सहना पड़ता है यहां विराट का इशारा उसी तरफ था.

अब अनुष्का को इस लुक में देखकर फैंस के मन में ये सवाल उठ सकते हैं. कि क्या अनुष्का ने बच्चा होने के बाद बेबी ब्लूज का इफेक्ट झेला है? क्या अनुष्का अपने करियर और बच्चे को संभालने की कशमकश में फंसी हैं? क्या बच्चा होने के बाद अनुष्का अपने कमबैक को लेकर परेशान हैं. वो जल्द ही फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक में दिखेंगी.