अक्षय के सामने मां ने खोली कपिल शर्मा की पोल, बचपन की इस शरारत से लोग हो गए थे तंग

अक्षय के सामने मां ने खोली कपिल शर्मा की पोल, बचपन की इस शरारत से लोग हो गए थे तंग

कॉमेडियन कपिल शर्मा की मां ने हाल ही में अक्षय कुमार के सामने कॉमेडियन की पोल खोली है. उन्होंने बताया है कि कैसे वे बचपन में ऐसी शरारत किया करते थे जिससे पूरा मोहल्ला तंग हो गया था. सोनी ने एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया है.

मुंबई: देश के बड़े कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर हाल ही में अक्षय कुमार ने शिरकत की. एक्टर के लिए ये शो काफी फेवरेट है. वे पहले भी कई बार इस शो में शिरकत कर चुके हैं. हाल ही में वे फिर से शो का हिस्सा बने और उन्होंने हमेशा की तरह कपिल शर्मा की खिंचाई की. इसमें इस बार कपिल की मां ने भी उनका साथ दिया. उन्होंने शो में कपिल शर्मा के बचपन के शरारती किस्से शेयर किए.

शो में वे इस बार अपने नॉर्थ अमेरिका टूर के प्रमोशन के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके साथ टूर में उनका हिस्सा बनने वाली सोनम बाजवा, नोरा फतेही और मौनी रॉय भी शामिल हुईं. सभी ने इस दौरान खूब मस्ती की. शो के प्रोमो वीडियो जारी किए गए हैं जिसमें अक्षय कुमार, कपिल शर्मा की मां से कॉमेडियन के बचपन के किस्से पूछ रहे हैं. कपिल की मां बताती हैं कि बचपन में कपिल शर्मा इतने शरारती नहीं हुआ करते थे. ये बात सुनकर अक्षय समेत कोई भी उनकी बात पर विश्वास नहीं कर रहा था.

View this post on Instagram

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

ये भी पढ़ें- आलिया से लेकर दीपिका तकतस्वीरों में देखिए संजय लीला भंसाली की पसंदीदा हीरोइन

कुछ ऐसी थी कपिल के बचपन की शरारत

कपिल की मां ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि बचपन में कपिल रात में लोगों के घर के बाहर पूड़ियां रख दिया करता था. जब लोग सुबह उठते तो वे ये देख चकित रह जाते और चिल्लाने लगते कि कौन मर गया. ये सब देख कपिल की मां को काफी शर्मिंदा होना पड़ता क्योंकि आखिरकार वे बेटे तो उनके ही थे. इसके अलावा कपिल शर्मा की मां ने पति संग पहली डेट से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया.

ये भी पढ़ें- न्यासा देवगन की हिंदी सुनकर पकड़ लेगें माथा, फैंस बोल- सिर्फ पार्टी करना आता है

अक्षय की सेल्फी धाराशाई

इस एपिसोड के कई सारे टीजर्स शेयर किए जा रहे हैं. जिसे देख फैंस बस एपिसोड के ऑन एयर होने का इंतजार कर रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म को फैंस से खास अच्छा रिस्पॉन्स तो नहीं मिल रहा है. रिलीज के पहले दिन अक्षय की इस फिल्म ने ढाई करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ पिछले एक दशक में ओपनिंग डे पर ये उनकी सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म है.