‘कोई कला आपके देश से बड़ी नहीं…’ पाक फिल्मों में काम करने की इच्छा जताने के बाद रणबीर का यू-टर्न

‘कोई कला आपके देश से बड़ी नहीं…’ पाक फिल्मों में काम करने की इच्छा जताने के बाद रणबीर का यू-टर्न

हाल ही में रणबीर कपूर ने मीडिया से खुलकर बात की है. जहां उन्होंने पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने वाले अपने बयान से यू टर्न मार लिया है. दरअसल एक्टर ने पहले पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई थी.

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में एक्टर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने चंडीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने एक विवादित बयान दे दिया. प्रमोशन के दौरान मीडिया से खुलकर बात करते वक्त रणबीर ने पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद अब एक्टर ने इसपर सफाई देते हुए एक और बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इसे थोड़ा गलत समझा गया था.

वहीं, जब रणबीर से उनके इस विवादित बयान के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने इसका बड़ी ही समझदारी के साथ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कि इसे थोड़ा गलत समझा गया था. मैं एक फिल्म फेस्टिवल में था. जहां बहुत सारे पाकिस्तानी फिल्म मेकर्स मुझसे ये सवाल पूछ रहे थे कि अगर आपको एक अच्छा सब्जेक्ट मिलता है तो आप इसपर काम करेंगे?

इसलिए, मैं नहीं चाहता था कि ये किसी भी तरह से कॉन्ट्रोवर्शियल ना हो इसलिए मैंने हां बोल दिया था. लेकिन फिल्में.. फिल्में हैं, कला.. कला है. मैंने ऐ दिल है मुश्किल में फवाद खान के साथ काम किया है.’ फवाद के अलावा अपने बयान में रणबीर कपूर ने मशहूर सिंगर आतिफ असलम की भी तारीफ की.

आपका देश आपकी प्राथमिकता होना चाहिए

रणबीर ने आगे कहा कि, ‘मैं पाकिस्तान के बहुत सारे कलाकारों को जानता हूं. राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम बहुत अच्छे सिंगर्स हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में काम किया है, इसलिए, सिनेमा… सिनेमा है, ये सीमाएं नहीं देखता है. लेकिन बता दूं कि कोई कला आपके देश से बड़ी नहीं है. इसलिए, कोई भी जो आपके देश के साथ अच्छे टर्म्स पर नहीं है, आपकी पहली प्राइऑरिटी हमेशा आपका देश होना चाहिए’. रणबीर कपूर का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही, यूजर्स इसपर अलग-अलग रिएक्शन्स दे रहे हैं.

श्रद्धा संग पहली बार दिखेगी रणबीर की कैमिस्ट्री

बता दें कि रणबीर की आने वाली फिल्म में एक्टर श्रद्धा कपूर के साथ जल्द ही स्क्रीन्स पर रोमांस करते दिखाई देने वाले हैं. ये फिल्म रिलीज के लिए भी पूरी तरह तैयार है. ये फिल्म होली के दिन 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फैंस भी रणबीर और श्रद्धा की इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि इस फिल्म के जरिए दोनों कलाकार पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की कैमिस्ट्री को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है.