Shark Tank India : क्या शो को मिला नया शार्क? जानिए विकास नाहर की एंट्री का पूरा सच
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में फिलहाल 6 शार्क्स हैं. अमित जैन, पियूष बंसल, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, नमिता थापर और अमन गुप्ता इस शो का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
सोनी टीवी के बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. शार्क टैंक के इंटरनेशनल फॉर्मेट को इंडियन ऑडियंस की पसंद के हिसाब से बनाया गया है. यही वजह है कि सीरियल देखना पसंद करने वाले फैंस को आकर्षित करने में ये शो सफल हो गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो रही हैं कि जल्द ही इस शो में नए शार्क की एंट्री होने वाली हैं. कहा जा रहा है कि इस नए शार्क के लिए मशहूर बिजनेसमैन विकास डी नाहर की एंट्री होने वाली हैं. हालांकि Tv9 भारतवर्ष पर हम ये एक्सक्लूसिव जानकारी देने वाले हैं कि क्या सच में इस शो में इस नए शार्क की एंट्री होगी या नहीं.
विकास डी नाहर मशहूर ब्रैंड हैपिलो के CEO और को-फाउंडर हैं. उनकी कंपनी हैल्थी स्नैक्स बनाती है. उनके स्नैक्स में हाई क्वालिटी ड्राई फ्रूट भी शामिल है. हालांकि विकास डी नाहर शार्क टैंक इंडिया 2 का हिस्सा नहीं होंगे. आपको बता दें, शार्क टैंक इंडिया 2 की शूटिंग शो के शुरू होने से पहले ही पूरी हो गई थी. शार्क टैंक 2 के लगभग 1 महीने पहले सभी शार्क के साथ शूट को पूरा किया गया था. यही वजह है कि अब शार्क टैंक 2 में किसी और शार्क की एंट्री होना नामुमकिन है. लेकिन सीजन 3 में उनकी एंट्री हो सकती है. या फिर सीजन 2 में विकास बतौर मेहमान शार्क वो कुछ एपिसोड में नजर आ सकते हैं. (Hindi News)
यहां देखिए शार्क टैंक इंडिया के कुछ वीडियो
Get ready to witness the wave of fantastic products and innovations with #Malaki, #NanoClean, #ZoeNutritionForLife and #Hornback pitching tonight.
Don’t forget to tune into #SharkTankIndia Season 2, tonight at 10 pm on Sony Entertainment Television & Sony LIV. pic.twitter.com/nfgV4T7xZA
— sonytv (@SonyTV) February 21, 2023
जानिए कौन है विकास डी नाहर
एक वीडियो में हम विकास डी नाहर को अपने बारें में बात करते हुए ये सुन सकते हैं कि उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत शून्य से की थी. हालांकि अपने इस स्टार्टअप में 20 बार फैल हुए हैं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. बिना डरे उन्होंने अपनी मंजिल की तरफ सफर जारी रखा और आज वो देख के सफल बिजनेसमैन में से एक हैं. विकास का मानना है कि सफलता हासिल करने के लिए हर किसी को अपने मन की सुननी चाहिए और खूब मेहनत करनी चाहिए. विकास ये सलाह देते हैं कि हमेशा अपने दिल की बात सुनकर काम करना चाहिए.