उर्फी जावेद का ये कैसा रूप, डर गए लोग… बोले- बिना आईब्रो की छिपकली…?

उर्फी जावेद का ये कैसा रूप, डर गए लोग… बोले- बिना आईब्रो की छिपकली…?

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपना नया लुक शेयर किया है. जिसमें इस बार वो ज्यादा बोल्ड तो नहीं लग रही हैं. लेकिन, फैंस के कॉमेंट देखने के बाद आपको ये जरूर पता चल जाएगा कि फैंस का क्या कहना है नए लुक को लेकर.

उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. वो अपने फैंस को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. बिगबॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने अजीबो गरीब स्टाइल की वजह से कई बार मुश्किलों का भी सामना किया है. साथ ही, उन्हें उनके बेबाक बयानों के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में उर्फी का लेटेस्ट पोस्ट देख हर कोई शॉक हो रहा है. बता दें एक्ट्रेस ने अपना नया लुक शेयर किया है. जिसे देखकर फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.

हाल ही में उर्फी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो अतरंगी नजर आ रही है. लेकिन, इस बार उर्फी फैशनेबल नहीं डरावनी लग रही हैं. आपको बता दें कि उर्फी का ये अलग स्टाइल है. लेकिन, ये स्टाइल इस बार उनपर भारी पड़ गया है. लोग उन्हें देखकर डर गए हैं. एक फैन ने उर्फी को लिखा है बिना आईब्रो की छिपकली. वहीं, एक और यूजर ने लिखा बहुत बेकार लग रही हो.

यहां देखें पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by DIRTY (@thedirtymagazine)

वीरल भयानी ने भी उर्फी को कैप्चर किया है. वीरल ने अपने इंस्टा पर एक्ट्रेस का एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही, वीडियो पर न्यू लुक लिखा है. हाल ही में उर्फी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो अतरंगी नजर आ रही है. लेकिन, इस बार उर्फी फैशनेबल नहीं डरावनी लग रही हैं. आपको बता दें कि उर्फी का ये अलग स्टाइल है. लेकिन, ये स्टाइल इस बार उनपर भारी पड़ गया है. लोग उन्हें देखकर डर गए हैं. एक फैन ने उर्फी को लिखा है बिना आईब्रो की छिपकली. वहीं, एक और यूजर ने लिखा बहुत बेकार लग रही हो.

हालांकि, उर्फी को लोगों की ट्रोलिंग का कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है. उन्हें लोग जितना ही उल्टा सीधा कहते हैं. अगली बार वो एक और नय अवतार धारण कर लेती हैं. बोल्डनेस ही नहीं वो कई बार अपनी अतरंगी फैशनेबल स्टाइल के लिए लोगों के निशाने पर भी आ जाती हैं. यही कारण है कि अब उन्हें बड़े-बडे़ डिजाइनर भी अप्रोच करने लगे हैं. भले ही, उर्फी अपने फैशन में कैसा भी एक्सपेरिमेंट करें, लेकिन उन्हें सभी का प्यार हमेशा ही मिलता रहा है.