बिग बॉस 16: शालीन भनोट को ये फैसला पड़ेगा महंगा? सबके सामने रोहित शेट्टी का बड़ा ऑफर ठुकराया

बिग बॉस 16: शालीन भनोट को ये फैसला पड़ेगा महंगा? सबके सामने रोहित शेट्टी का बड़ा ऑफर ठुकराया

बिग बॉस सीज़न 16 के विजेता आज एलान हो जाएगा. इससे पहले बीते रोज़ रोहित शेट्टी बिग बॉस के घर में आए और शालीन को बड़ा ऑफर दिया. लेकिन शो में उन्होंने ऑफर को ठुकरा दिया.

Shalin Bhanot On Khatron Ke Khiladi: कलर्स टीवी का सबसे मशहूर शो बिग बॉस अब आखिरी पड़ाव पर आ गया है. रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले होना है. फिनाले में ही 16वें सीजन के विजेता का भी एलान कर दिया जाएगा. इससे पहले बीते रोज़ आखिरी शुक्रवार का वार एपिसोड में बॉलीवुड निर्देशक और खतरों के खिलाड़ी शो के होस्ट रोहित शेट्टी पहुंचे थे. रोहित शो में अपने शो का पहला कंटेस्टेंट तलाश करने गए थे.

बिग बॉस के इस सीज़न के आखिरी शनिवार को रोहित शेट्टी ने घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स से अलग अलग टास्क करवाए. कई टास्क के बाद रोहित शेट्टी ने विजेता का एलान किया. इसमें शालीन भनोट ने सभी को चौंकाते हुए सबसे तेज़ी से टास्क पूरा किया. हालांकि जब रोहित शेट्टी ने उन्हें शो का पहला कंटेस्टेंट बनाया तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया.