O Piya Song: राघव चड्ढा के लिए परिणीति चोपड़ा ने गाया स्पेशल गाना, आपने सुना क्या?

O Piya Song: राघव चड्ढा के लिए परिणीति चोपड़ा ने गाया स्पेशल गाना, आपने सुना क्या?

परिणीति चोपड़ा एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं. ये बात हर कोई जानता है. अब परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी के मौके पर एक गाना गाया है. खास बात ये है कि ये गाना उन्होंने पति राघव के लिए गाया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा ने बीते रविवार को उदयपुर के द लीला पैलेस में धूम धाम से शादी रचाई. उनकी शादी में फैमिली मेंबर्स के अलावा बॉलीवुड और राजनीति की कुछ खास हस्तियां ही शामिल हुईं. अब परिणीति की आवाज़ में गाया गया एक गाना सामने आया है. इस गाने के बोल हैं ओ पिया. इस गाने को परिणीति ने राघव के लिए गाया है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी बेहद खास रही. जहां इस जोड़े ने 25 सितंबर को अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं, वहीं शादी से जुड़ी कई और किस्से अब सामने आ रहे हैं. उनकी शादी के फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अब परिणीति का रोमांटिक गाना वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक खास शादी के लिए परिणीति ने ये गाना रिकॉर्ड किया है.

गाने से पारिणिती ने किया प्यार का इज़हार

‘ओ पिया’ गाने को सनी एमआर और हरजोत कौर के साथ गौरव दत्ता ने लिखा. एक क्लिप में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में वरमाला की रस्म के दौरान इस खास गाने को बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर प्ले किया गया है. ये गाना अब सभी के सुनने के लिए यूट्यूब पर भी उपलब्ध है.

कपल की रिसेप्शन पार्टी

रिपोर्ट के अनुसार परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही रिसेप्शन पार्टी देंगे. कुछ दिन पहले एक ऑनलाइन इन्वाइट सामने आया था. इसमें 30 सितंबर को चंडीगढ़ में एक रिसेप्शन पार्टी की बात काही गई थी. इसके साथ ही 4 अक्टूबर को मुंबई में भी एक रिसेप्शन आयोजित करने की बात कही गई है.

कियारा ने भी शादी में दिया था ये म्यूज़िकल टच

इस से पहले कियारा आडवाणी ने भी अपनी शादी के लिए फिल्म ‘शेरशाह’ के गाने ‘रांझा’ में फेर-बदल कर के उसे इस्तेमाल किया था ताकि ये ठीक तौर पे उनकी शादी पर फिट बैठ सके.