लोगों के इस बात पर सनी देओल के बेटे राजवीर को क्यों आता है गुस्सा? गदर 2 पर क्या कहा?

लोगों के इस बात पर सनी देओल के बेटे राजवीर को क्यों आता है गुस्सा? गदर 2 पर क्या कहा?

सनी देओल के बेटे राजवीर देओल ने एक इंटरव्यू में अपने परिवार के पिछले कुछ सालों के स्ट्रगल के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि जब कोई ये कहता है कि एक्टर की लाइफ बहुत आसान होती तो उन्हें इस बात पर काफी गुस्सा आता है. इसके साथ ही उन्होंने गदर 2 पर बात की है.

सनी देओल के बेट राजवीर देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दोनो’ को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. इस फिल्म के जरिए वो अपने एक्टिंग सफर का आगाज कर रहे हैं. हाल ही के एक इंटरव्यू में राजवीर ने अपनी फैमिली के स्ट्रगल पर बात की है. उन्होंने पिछले कुछ दशकों में अपने परिवार में आए उतार-चढ़ाव के बारे में बात की.

राजवीर ने कहा कि जब गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सफल रही तो पूरा देओल परिवार खुशी से झूम उठा. बता दें, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 520 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. इसके साथ ही ये भारत में अब तक की तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म है.

किस बात पर राजवीर को आता है गुस्सा?

आगे गदर 2 के बारे में बात करते हुए राजवीर कहते हैं, 22 सालों से मैंने उन्हें (सनी देओल) संघर्ष और काम करते देखा है. कोई छुट्टी का दिन नहीं था. जब लोग मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि एक एक्टर की लाइफ बहुत आसान होती है, वो बस घूमते रहते हैं. तो मुझे बस बहुत गुस्सा आता है. क्योंकि मैंने देखा है कि मेरे पिता कितना काम करते हैं. जब वो बाहर जाते हैं तो उन्हें फैमिली टाइम बिल्कुल नहीं मिल पाता. बहुत समय बाद उन्होंने गदर 2 के साथ फिर से सफलता देखी और वो इसके हकदार हैं.”

ये भी पढ़ें- सलमान खान के शो बिग बॉस में जाने से क्यों डरता है ये टीवी एक्टर

पिता और दादा से मिली ये सीख

राजवीर ने कहा कि उन्होंने अपने दादा धर्मेंद्र और सनी से एक बात सीखी है जो वो काभी नहीं भूल सकते. कभी हार नहीं मानने की सीख उन्हें अपने पिता और दादा से मिली है. उनका कहना है कि कब आपका समय आ जाए ये आपको भी नहीं पता होता. बहरहाल, राजवीर की डेब्यू फिल्म ‘दोनो’ का डायरेक्शन सूरज बड़ाजात्या के बेटे अवनीश ने किया है. इसमें पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा फीमेल लीड हैं. ये फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.