Oscars 2024: पहले की बंपर कमाई, अब देश की ओर से ऑस्कर भेजी जाएगी मलयालम फिल्म 2018

Oscars 2024: पहले की बंपर कमाई, अब देश की ओर से ऑस्कर भेजी जाएगी मलयालम फिल्म 2018

फिल्म 2018 भारत की ओर से 2024 अकैडमी अवॉर्ड्स के लिए आधिकारिक एंट्री होगी. ज्यूरी के हेड और कन्नड़ फिल्म डायरेक्टर गिरीश कसारावल्ली ने ये एलान किया. टोविनो थॉमस स्टारर ये फिल्म केरल में आई भीषण बाढ़ पर बेस्ड है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की थी.

टोविनो थॉमस स्टारर फिल्म 2018 (2018: एवरिवन इज़ हीरो) भारत की ओर से 2024 अकैडमी अवॉर्ड्स के लिए आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजे जाने के लिए चुनी गई है. ज्यूरी के हेड कन्नड़ फिल्म डायरेक्टर गिरीश कसारावल्ली ने बुधवार को ये ऐलान किया. ये फिल्म 2018 में केरल में आई भीषण बाढ़ पर आधारित है. हालांकि फिल्म ऑस्कर की रेस में तभी शामिल होगी, जब इसे नॉमिनेशंस की लिस्ट में जगह मिलेगी.

फिल्म में टोविनो थॉमस ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है, जो फेक मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाकर इंडियन आर्मी छोड़ देता है और फिर बाढ़ के दौरान खुद को बचाता है. इस फिल्म में आसिफ अली, लाल, नारायण, कुंचाको बोबन और अपर्णा बालमुर्ली ने अहम रोल निभाए हैं.

फिल्म 2018 का निर्देशन ज्यूड एंथनी जोशेफ ने किया है. केरला बाढ़ पर बनाई गई ये फिल्म साल 2023 में मलयालम की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म है. इस छोटे बजट की फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिजनेस किया. फिल्म को वेनु कुन्नापिल्ली, सीके पद्म कुमार और एंटो जोसेफ ने काव्या फिल्म कंपनी और पीके प्राइम प्रोडकशंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

ऑस्कर समारोह कब होगा?

अगले ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन 10 मार्च 2024 को टीवी चैनल एबीसी पर किया जाएगा. लॉस एंजेलिस में ओवेशन हॉलीवुड के डॉलबी थिएटर में होने वाले इस समारोह का टेलेकास्ट करीब 200 देशों में होगा. हर साल लाखों लोग इस समारोह को टीवी पर देखते हैं. दुनियाभर के फिल्मकार इस समारोह का पूरे साल इंतज़ार करते हैं.

पिछला ऑस्कर रहा शानदार

ऑस्कर 2023 भारत के लिए शानदार रहा. एक ही साल में भातीय फिल्म को दो अवॉर्ड मिले और इतिहास बन गया. आरआरआर के गाने नाटु नाटु के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला. दूसरा अवॉर्ड द एलिफेंट विस्पेरर्स के खाते में गया. कार्तिकी गोंजालवेज़ के निर्देशन में बनी इस डॉक्यूमेंट्री को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड दिया गया.